पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा- भाजपा का मूल मंत्र है पूंजीपतियों को सींचो, नौकरीपेशा-मध्यम वर्ग से खींचो

बीजेपी सरकार में हुई मंहगाई का आंकड़ा देते हुआ उन्होंने कहा लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर 1,000 रुपए के पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल 200 पार, दाल 200 रूपए पार। काम पे जाते वक्त स्कूटर - मोटर साईकल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी 100 रुपए पार , घर लौटते हुए फल, सब्जी, दूध, आटा लाते हैं, तो वहां भी महंगाई की लूट हैं। 

अनुज तिवारी, वाराणसी 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर जोरदार वार किया। मोदी योगी पर हमला करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार’ - ‘योगी सरकार’, जब ये शब्द जुबाँ पर आते हैं तो लोगों का ‘खाली जेबों’ में हाथ जाता है और हर देशवासी हर बार यही दोहराता है । कि ‘मोदी जी, एक तो आमदनी कर दी कम- ऊपर से दिया महंगाई का गम’। आज वाराणसी में कांग्रेस की एक प्रेसवार्ता में कुछ इस तरह की बातें सुनने को दिखाईं दी। 

Latest Videos

*सिलेंडर हुआ हजार पार , महंगाई की लूट*
बीजेपी सरकार में हुई मंहगाई का आंकड़ा देते हुआ उन्होंने कहा लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर 1,000 रुपए के पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल 200 पार, दाल 200 रूपए पार। काम पे जाते वक्त स्कूटर - मोटर साईकल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी 100 रुपए पार , घर लौटते हुए फल, सब्जी, दूध, आटा लाते हैं, तो वहां भी महंगाई की लूट हैं। 

*बीजेपी ने जनता का नमक खा कर उसको ही किया महंगा* 
मोदी-योगी सरकारें जिस 'जनता का नमक' खाकर सत्ता के सिंहासन पर उसका नमक तक 'महंगा' कर दिया लोग सुकुन से एक चाय की प्याली भी नहीं पी सकते । साल 2014 में जो चाय  130 - 140 प्रति किलो मिलती थी, वह आज 400 से 500 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गयी ।

उन्होंने कहा दाल, चना, राजमा, टमाटर, प्याज़, सब्जी - हर खाने पीने की चीज़ गरीब की थाली से दूर होती जा रही है लगता है कि भाजपा की अहंकारी सत्ता में डायन महंगाई अब 'घर जमाई' बन गई है।  एक तरफ देश के लोग महंगाई की आग में झोंके जा रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा की संपत्ति 7 साल में 780 करोड़ से बढ़ 4850 करोड़ हो गई तथा भाजपा के मित्रों 'हम दो, हमारे दो' रोज 1000 करोड़ बढ़कर लाखों करोड़ पहुंच गए। भाजपा का मूल मंत्र है - 'पूंजीपतियों को सींचो, नौकरीपेशा-मध्यम वर्ग से खींचो'

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद रंजीत रंजनजी ने कहा कि आज मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । जनता इस कमरतोड़ मंहगाई से त्रस्त है, जबकि भाजपा के हुक्मरानों के ऊपर इसका लेशमात्र भी शिकन नही है । 

गैस हुई महंगी 
घरेलू गैस-कमर्शियल गैस- पाईप्डगैस  (PNG)-CNG की कीमतों में भाजपा ने लगाई आग मोदी जी ने उज्जवला योजना के नाम खुद का कोरा प्रचार किया, तो दूसरी ओर 1000 रूपए का सिलेंडर करके योजना का बंटाधार किया। CAG रिपोर्ट ने बताया कि गरीब बहनें फिर से लकड़ी, कोयला व उपलों पर खाना बनाने को मजबूर हो गई हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन