एक दिन पहले पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के लोगों और निवास पर काम करने वाले स्टाफ समेत 15 लोगों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। बताया जा रहा है कि सभी की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । बीजेपी के दिग्गज नेता तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तबीयत खराब होने पर आज उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले वो इटावा में हिंदी सेवा निधि के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी तबियत कुछ खराब थी। जांच कराने पर वह कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले थे।
दो दिन पहले हुए थे कोरोना से संक्रमित
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की दो दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद उनकी सेहत को देखते हुए संजय गांधी पीजीआइ, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
परिवार सहित 15 लोगों का कोरोना टेस्ट
एक दिन पहले पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के लोगों और निवास पर काम करने वाले स्टाफ समेत 15 लोगों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। बताया जा रहा है कि सभी की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है।
(प्रतीकात्मक फोटो)