घर की बुजुर्ग महिला को गालियां देता था दोस्त, परेशान पोते ने उठाया ऐसा कदम कि सब हो गए हैरान

Published : May 06, 2022, 10:14 AM IST
घर की बुजुर्ग महिला को गालियां देता था दोस्त, परेशान पोते ने उठाया ऐसा कदम कि सब हो गए हैरान

सार

यूपी के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पास बिहारी गांव में एक दोस्त ने उसकी गाली गलौज से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का पड़ोसी दोस्त उसकी दादी को आए दिन गालियां देता था, जिसका विरोध करने के बाद भी वह रूका नहीं और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।  

बांदा: उत्तर प्रदेश के जिले बांदा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो अक्सर कुछ लोगों के लिए यह आम होता है। जिले में पुलिस ने हत्या के एक सनीसनीखेज मामले का खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है। इस हत्या के पीछे की वजह गाली-गलौज बताई जा रही है। जिससे परेशान युवक ने पड़ोस में रहने वाले दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। उसने पड़ोसी दोस्त की हत्या गला घोंटकर कर दी। उसके बात इसे हादसे की तरह दिखाने के लिए शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद वहां पर पहुंचक शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो हत्या का मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक उनकी जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी रोज रोज के गाली-गलौज से परेशान होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

दादी को लेकर आए दिन करता था यह काम
आपको बता दे किं यह पूरा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा बिहारी गांव का है। इस गांव में पुलिया के नीचे युवक का शव मिला जिसपर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को कब्जे में ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो पता चला कि मृतक मोतीलाल आए दिन अरविंद की दादी को लेकर गाली-गलौज किया करता था। इस वजह से अरविंद ने इसका बदला लेने के लिए यह रास्ता निकाला लेकिन उससे पहले उसने इसका जमकर विरोध भी किया। इतना ही नहीं अरविंद ने मृतक मोतीलाल के घर जाकर उसने शिकायत भी की, लेकिन मोतीलाल हरकतों से बाज नहीं आया। 

पूरा प्लॉन बनाकर दिया वारदात को अंजाम
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। उसने बताया है कि मृतक मोतीलाल के इस काम की वजह से उसने उसको खत्म करने की ठान ली थी। उसने इसको अंजाम देने के लिए पूरा प्लान बनाया और मोतीलाल को अपने पास बुलाया। दोनों घूमने चले गए और इस दौरान अरविंद ने मोतीलाल को जमकर शराब पिलाई और शराब के नशे में जब मोतीलाल धुत हो गया तो साफी से फंदा बनाकर मोतीलाल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के आगे बताया कि आरोपी अरविंद ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मोतीलाल का शव पुलिया के पास फेंक दिया ताकि यह सिर्फ हादसा लगे। लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

गोंडा के 4 शिक्षकों को सेवा से किया बर्खास्त, FIR के बाद अब ये प्रक्रिया होगी शुरू

लापरवाह 19 शिक्षकों पर गिरी गाज, विभागीय आदेश का भी इन पर नहीं पड़ रहा था कोई फर्क

यूपी के गोंडा में अंतिम संस्कार से ठीक पहले आए एक फोन से परिवार में मचा हड़कंप, जानिए किसका था वो कॉल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में 5 नाबालिग लड़कियों पर पुलिस ने क्यों दर्ज किया FIR? मामला संगीन है...
Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड