गाजियाबाद: दोस्तों ने की मारपीट और नेता ने छीन ली कार, मानसिक रूप से परेशान युवा वकील ने कर ली आत्महत्या

गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र में एक युवा वकील ने लाइसेंसी पिस्‍तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कवि नगर क्षेत्र में रहने वाले वकील आशीष त्यागी (27) का शव उसके घर के एक कमरे में मिला। वहीं, मृतक के पिता ने अपने बेटे के 3 दोस्तों और एक स्थानीय नेता पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

गाजियाबाद: यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बीते शनिवार देर रात एक युवा वकील ने अपने कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह बेटे की लाश मिलने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं, मृतक के पिता ने अपने बेटे के 3 दोस्तों और एक स्थानीय नेता पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता के अनुसार, दोस्तों और स्थानीय नेता की ओर से मिल रही प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में सीओ सिटी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

देर रात लाइसेंसी पिस्टल से युवा वकील ने खुद को मारी गोली
पूरा मामला गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र का है।  एक युवा वकील ने लाइसेंसी पिस्‍तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कवि नगर क्षेत्र में रहने वाले वकील आशीष त्यागी (27) का शव उसके घर के एक कमरे में मिला। शनिवार की रात वह घर में अकेला था और परिवार के अन्‍य सदस्‍य अपने पैतृक गांव गये थे। रविवार की सुबह जब उसके पिता राकेश त्यागी वापस आए तो देखा कि गेट अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि परिजनों ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके पिता त्यागी ने दरवाजा तोड़ा और उस कमरे में दाखिल हुए जहां उन्हें आशीष का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पास में ही पिता की पिस्तौल और एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस पड़ा था। 

Latest Videos

कार टकराने के बाद से बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे दोस्त- पिता
कवि नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अवनीश कुमार ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था जिसने अंगुलियों के निशान लिए। वकील के पिता की ओर से दी गई शिकायत के हवाले से सीओ ने बताया कि आशीष अपने तीन दोस्तों संजय राठी, अनुज चौधरी और अक्षय के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गया था। कार आशीष त्यागी चला रहा था, जो टकराने से थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों ने गुस्से में आकर आशीष के साथ मारपीट की और उसका सोने का कड़ा, चेन और अंगूठी छीन ली। वे मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे थे। त्यागी ने उन्हें कार की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, तब भी वे उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 

स्थानीय नेता के कार्यालय से आया बुलावा और छीन ली मृतक की कार
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को उनके वकील बेटे आशीष त्यागी को एक स्थानीय नेता अजय पाल प्रमुख के कार्यालय में बुलाया गया था, जहां फिर से उसे प्रताड़ित किया गया और उसकी कार छीन ली जिससे वह वहां पहुंचा था। पिता ने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने खुद को अकेले पाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मृतक के तीनों दोस्तों और स्थानीय नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।


तिकुनिया हिंसा केस और प्रभात हत्याकांड पर सुनवाई आज, बेटे समेत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज