
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर के किनारे रील बनाना युवकों की बहुत भारी पड़ गया। शहर की गोमती नगर में रील बनान के लिए नौ दोस्त गए थे। नदी में नहाने के दौरान एक दूसरे को पकड़ने के खेल में एक युवक डूबने लगा। जिसको बचाने के चक्कर में चार और दोस्त डूबने लगे लेकिन इनमें से दो युवक तैराकी जानते थे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से दो बच गए जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई। शहर के मड़ियांव घैला पुल के पास फैजुल्लागंज निवासी सौरभ, संदीप अमित, दिव्यांश तिवारी, हर्षित गौतम, ईशू गौतम, दीपक, प्रदीप और धीरज वर्मा रील बनाने गए थे।
रील बनाने के बाद नदी में नहाने का बनाया प्लान
इन सभी ने रील बनाने और फोटो शूट करने के बाद नदी में नहाने का प्लान बनाया। जिसके बाद सभी पानी में उतर गए और वहां पर पकड़म-पकड़ाई खेलने लगे। इसी दौरान संदीप पानी में डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए सौरभ और अमित आगे बढ़े पर वह भी डूबने लगे। युवकों की चीख पुकार सुनकर अन्य साथी भी गए लेकिन पानी में डूबने का एहसास हुआ तो वह बाहर की ओर भाग आए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद गोमती में डूबे सौरभ, संदीप और अमित का शव खोज पाई। गोमती नदी में डूबने वाले सौरभ और संदीप मड़ियांव स्थित निर्माला पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र था जबकि अमित सेंट लारेंस स्कूल से 12वीं में पढ़ता था। अमित घर का इकलौता बेटा था।
इन दोनों युवकों ने घटनास्थल की बताई कहानी
शहर के फैजुल्लागंज निवासी हर्षित और दिव्यांशु के अनुसार वह लोग ई-रिक्शा से दिव्यांश तिवारी, दीपक, ईशू और धीरज के साथ वीडियो बनाने के लिए निकले थे। उसके बाद घैला पुल पर फोटो शूट होने के बाद अमित, सौरभ और संदीप ने गोमती नदी में नहाने को कहा। उनके कहने पर पहले सभी मना किए लेकिन बाद में सब पानी में उतर गए। नहाने के दौरान सौरभ गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगा। उसको बचाने गए अमित और संदीप भी डूबने लगे। उनको डूबता देख हम दोनों बचाने गए तो उन्होंने बचने के लिए हमको पकड़ लिया। तभी कोई युवक आया और हम लोगों को बाल पकड़कर बचाया। उसके बाद मछली मारने वाले युवकों से बचाने की गुहार लगाई लेकिन कोई आगे नहीं आया। इतना ही नहीं उनसे पैसे से लेकर मोबाइल तक देने की बात कही थी तब भी किसी ने मदद नहीं की। एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि गहरे पानी में जाने से हादसा हुआ है। पानी में डूबने से मरने वाले युवक फैजुल्लागंज कॉलोनी में पानी की टंकी के पास के रहने वाले थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।