सफाई के लिए बंद की गयी गंगा नहर, यूपी के 15 जिलों में जल-आपूर्ति प्रभावित

सफाई और बेहतर रख-रखाव के लिए गंगा नहर को 4 अक्टूबर की रात से  24 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया। गंगा यूपी की प्रमुख नहर है जिससे लगभग 15 जिलों की सहायक नहरों में पानी भेजा जाता है। गंगा नहर का पानी बंद होने से प्रदेश के 15 जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 12:41 PM IST

मुजफ्फरनगर(UTTAR PRADESH ).  सफाई और बेहतर रख-रखाव के लिए गंगा नहर को 4 अक्टूबर की रात से  24 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया। गंगा यूपी की प्रमुख नहर है जिससे लगभग 15 जिलों की सहायक नहरों में पानी भेजा जाता है। गंगा नहर का पानी बंद होने से प्रदेश के 15 जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

साफ़ सफाई के लिए बंद किया गया पानी 
हर साल लगभग इसी महीने के आसपास उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा गंगा नहर को बंद कर दिया जाता है। इसे तकरीबन 15 दिन बंद रख कर इसकी वार्षिक साफ़-सफाई की जाती है। नहर बंद होने पर कई सामाजिक संगठन और शैक्षणिक संस्थान भी नहर की सफाई में सहयोग देते हैं।       

Latest Videos


तकरीबन 15 जिले होंगे प्रभावित 
सिंचाई विभाग के अधिकारियों की माने तो यूपी के लगभग 15 जिले इससे प्रभावित होंगे। इससे अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हाथरस, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रभावित होंगे।अधिकारियों ने बताया कि इस बीच किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप और पंपिंग सेट जैसे निजी जल साधनों का उपयोग करें।

बालू खनन पूरी तरह होगा प्रतिबंधित 
नहर बंद होने के बाद बालू खनन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने कहा कि नहर बंद होने के दौरान बालू खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech