यूपी के 26 लोकसभा, 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी यह गंगा यात्रा,1640 गांवों में होगी ये व्यवस्था

सरकार ने 30 जनवरी के वसंत पंचमी के दिन गंगा किनारे गांवों में भगवा फहराने का फैसला किया है। इसके लिए 1640 गांवों की पहचान कर ली गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार हर उस गांव में गंगा चबूतरा बनवाएगी, जहां से होकर गंगा नदी गुजरती है। नदी किनारे फलदार पौधे लगाये जाएंगे। इन्हीं गांवों में गंगा खेल मैदान बनाने की योजना है। गंगा यात्रा 26 लोकसभा और 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

Ankur Shukla | Published : Jan 23, 2020 7:10 AM IST / Updated: Jan 23 2020, 12:44 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आज गंगा यात्रा की औपचारिक शुरूआत कर दी है। गंगा यात्रा 27 जनवरी से बिजनौर से शुरु होकर 31 जनवरी तक चलेगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दूसरी यात्रा की शुरूआत 27 जनवरी को बलिया से करेंगी। माना जा रहा है इस यात्रा का समापन 31 जनवरी को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। बता दें कि यह यात्रा 1640 गांवों से होकर गुजरेगी।

वसंत पंचमी के दिन गंगा किनारे फहराया जाएगा भगवा
सरकार ने 30 जनवरी के वसंत पंचमी के दिन गंगा किनारे गांवों में भगवा फहराने का फैसला किया है। इसके लिए 1640 गांवों की पहचान कर ली गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार हर उस गांव में गंगा चबूतरा बनवाएगी, जहां से होकर गंगा नदी गुजरती है।

Latest Videos

नदी किनारे गांवों में बनेंगे खेल मैदान
नदी किनारे फलदार पौधे लगाये जाएंगे। 1640 गांवों में गंगा खेल मैदान बनाने की योजना है। गंगा यात्रा 26 लोकसभा और 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

इसलिए निकाली जा रही यात्रा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां गंगा के किनारे की 1038 ग्राम पंचायतों और 21 नगर निकायों में खेती या बागवानी के कार्य विशुद्ध रूप से ऑर्गेनिक ढंग से कराने का निश्चय किया गया है। गौ आधारित खेती के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कानपुर में किया गया है।

इसलिए यहां से निकलेगी दूसरू गंगा यात्रा
सीएम ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की गंगा यात्रा प्रदेश में दो स्थानों से आरंभ हो रही है। पहली जहां से गंगा मइया उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं अर्थात बिजनौर से और दूसरी बलिया, जहां से गंगा मइया बिहार में प्रवेश करती हैं। 

पीएम का है यह लक्ष्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हमारी सरकार का लक्ष्य गंगा नदी को साफ और निर्मल बनाने का है। हमारे देश में आस्था का प्रतीक तो गंगा नदी ही है। इनको तो जीवनदायिनी माना जाता है। गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?