खुलासा; गैंगस्टर के मोबाइल में सेव था IPS का नम्बर, इस तरह होती थी चैटिंग

अनिल भाटी का ये मोबाइल थाने से गायब हो गया था, जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। लेकिन, चैटिंग की डिटेल अब भी पुलिस के कागजातों में मौजूद है। मीडिया की खबरों के मुताबिक डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अब इस मामले की एसआईटी जांच के लिए आदेश दे दिया है। 

Ankur Shukla | Published : Apr 21, 2020 10:23 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । 50 हजार के इनामी कुख्यात गैंगस्टर अनिल भाटी की मोबाइल में आईपीएस का नंबर गुरू जी के नाम से सेव होने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने संबंधित आईपीएस और गैंगस्टर अनिल भाटी के संबंधों की जांच का आदेश दिया है। बता दें कि आईपीएस और गैंगस्टर के बीच व्हाट्सएप चैटिंग भी हुई है, जिसकी जांच एसआईटी करेगी। 

ऐसे खुला राज
नोएडा के इकोटेक थाने में क्राइम नंबर 209 के तहत साल 2019 में एक कारोबारी ने रंगदारी मांगे जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने सुमित भाटी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वो सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी के इशारे पर काम कर रहा था। बाद में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अनिल भाटी को भी गिरफ्तार किया, जिसके मोबाइल की जांच की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। जिसमें आईपीएस से चैटिंग की भी बातें सामने आई।

Latest Videos

जेल से भी की थी आईपीएस से चैटिंग
जांच में यह बात सामने आई कि अनिल भाटी के मोबाइल में नोएडा और पश्चिमी यूपी के जिले में तैनात रहे एक आईपीएस अफसर का प्राइवेट नंबर गुरुजी के नाम से सेव था। दोनों नंबरों के बीच चैटिंग भी हुई थी। खबर है कि एक बार आईपीएस और अनिल भाटी के नंबर पर तब चैटिंग हुई जब अनिल भाटी जेल में बंद था। इस बात का पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा भी हुआ है।

थाने से गायब हुआ था मोबाइल
अनिल भाटी का ये मोबाइल थाने से गायब हो गया था, जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। लेकिन, चैटिंग की डिटेल अब भी पुलिस के कागजातों में मौजूद है। मीडिया की खबरों के मुताबिक डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अब इस मामले की एसआईटी जांच के लिए आदेश दे दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh