
सीतापुर (Uttar Pradesh)। दरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ। गैस रिसाव से फैक्ट्री में काम कर रहे सात मजदूरों की मौत हो गई है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था, जिसकी वजह से गैस बन गई और यह हादसा हुआ। यह हादसा बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर में हुआ है।
मरने वालों में तीन बच्चे शामिल
मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे हैं। बता दें कि अभी तक दो की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई है।
बहनोई ने की मृतकों की पहचान
चंदनपुर गांव के मुनव्वर ने अपने परिवार के पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। उसके मुताबिक उसका बहनोई अतीक यहां पर चौकीदारी करता था। मरने वालों की पहचान अतीक, उसकी पत्नी सायरा, बेटी आयशा, बेटा अफरोज व फैसल शामिल हैं। वहीं अभी दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
लखनऊ से बुलाई गई एक्सपर्ट की टीम
इस हादसे के बाद फैक्ट्री में अत्याधिक बदबू व गैस की वजह से जांच करने में मुश्किलें आ रहीं हैं। वहीं लखनऊ से भी एक्सपर्ट टीम भी सीतापुर के लिए रवाना हो गई है।
जांच में ये बातें आ रही सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था, जिसकी वजह से गैस बन गई। वहीं, एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार ने मीडिया से कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। विशेषज्ञों की टीम को मौके पर आ रही है।
सीएम ने दिया दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली गैस रिसाव से लोगों की हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही हादसे से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत देने को कहा है। इसके अलावा सीएम ने दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।
बगल में है तेजाब की फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि इस दरी फैक्ट्री के पास ही तेजाब की भी फैक्ट्री है। मौके पर गैस रिसाव की वजह से रेस्क्यू करने में भी दिक्कतें आ रहीं है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गैस रिसाव कैसे हुआ।
मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
मुख्यमंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मरने वालों में पांच लोग एक ही परिवार के थे। वहीं, दो अन्य लोगों की भी पहचान हो गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।