दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव, दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत, एक ही परिवार के थे 5 लोग

 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था, जिसकी वजह से गैस बन गई। इस हादसे के बाद फैक्ट्री में अत्याधिक बदबू व गैस की वजह से जांच करने में मुश्किलें आ रहीं हैं। वहीं लखनऊ से भी एक्सपर्ट टीम भी सीतापुर के लिए रवाना हो गई है।

सीतापुर (Uttar Pradesh)। दरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ। गैस रिसाव से फैक्ट्री में काम कर रहे सात मजदूरों की मौत हो गई है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था, जिसकी वजह से गैस बन गई और यह हादसा हुआ।  यह हादसा बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर में हुआ है।

मरने वालों में तीन बच्चे शामिल
मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे हैं। बता दें कि अभी तक दो की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई है।

Latest Videos

बहनोई ने की मृतकों की पहचान
चंदनपुर गांव के मुनव्वर ने अपने परिवार के पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। उसके मुताबिक उसका बहनोई अतीक यहां पर चौकीदारी करता था। मरने वालों की पहचान अतीक, उसकी पत्नी सायरा, बेटी आयशा, बेटा अफरोज व फैसल शामिल हैं। वहीं अभी दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। 

लखनऊ से बुलाई गई एक्सपर्ट की टीम
इस हादसे के बाद फैक्ट्री में अत्याधिक बदबू व गैस की वजह से जांच करने में मुश्किलें आ रहीं हैं। वहीं लखनऊ से भी एक्सपर्ट टीम भी सीतापुर के लिए रवाना हो गई है। 

जांच में ये बातें आ रही सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था, जिसकी वजह से गैस बन गई। वहीं, एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार ने मीडिया से कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। विशेषज्ञों की टीम को मौके पर आ रही है।

सीएम ने दिया दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली गैस रिसाव से लोगों की हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही हादसे से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत देने को कहा है। इसके अलावा सीएम ने दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।  

बगल में है तेजाब की फैक्ट्री 
बताया जा रहा है कि इस दरी फैक्ट्री के पास ही तेजाब की भी फैक्ट्री है। मौके पर गैस रिसाव की वजह से रेस्क्यू करने में भी दिक्कतें आ रहीं है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गैस रिसाव कैसे हुआ। 


मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा 
मुख्यमंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मरने वालों में पांच लोग एक ही परिवार के थे। वहीं, दो अन्य लोगों की भी पहचान हो गई है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara