
मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । सरकार की सख्ती के बाद भी तीन तलाक का मामला कम नहीं हो रहा है। अब एक शख्स ने सड़क पर ही कार रोककर पिता के साथ जा रही बीबी को बुलाया और तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद वह एक दूसरी लड़की को भगाकर ले गया था और उससे लव मैरेज कर लिया, जिसे लेकर वह कोर्ट गई है। यह घटना अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जयतोली की है।
दूसरी शादी के बाद घर से निकाला
पीड़िता रेशमा का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति अमजद एक अन्य लड़की को लेकर फरार हो गया था। उससे प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।
इस तरह दिया तीन तलाक
आरोप है कि गत 6 जनवरी को वह अपने पिता शेर जमा तथा माता कसिया बेगम के साथ हसनपुर जा रही थी। रहरा अड्डे पर कार से आए पति अमजद ने उन्हें रोककर तीन तलाक दे दिया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने तीन तलाक देने की शिकायत करते हुए तहरीर दी है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
2017 में हुई थी शादी
पीड़िता रेशमा की शादी 18 फरवरी 2017 को बुलंदशहर जिले के थाना खानपुर के गांव खानपुर चौहान निवासी अमजद से हुई थी। ससुराल के निकाले जाने के बाद वह अपने पिता के घर रह रही थी। यहीं से विवाहिता मुकदमे की तारीख पर कोर्ट जाती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।