गाजियाबाद: अवैध संबंध के शक में नाबालिग को किडनैप कर दी दर्दनाक मौत, हत्या के 2 दिन बाद खुला ये राज

यूपी के गाजियाबाद में अवैध संबंधों के शक में एक 17 साल के नाबालिग का अपहरण कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2022 10:56 AM IST / Updated: Dec 31 2022, 04:27 PM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के भोजपुर इलाके में एक युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सबमर्सिबल मिस्त्री था। मिस्त्री के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने परिवार वालों के शक के आधार पर एक नामजद युवक से जब मामले की सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3-4 युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है।

युवक को घर से लेकर गया था आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में रहने वाला 17 साल का रॉकी पुत्र कृष्णपाल बीते 28 दिसंबर को शाम से लापता हो गया था। जब देर रात तक रॉकी घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया। लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक रॉकी के पिता कृष्णपाल ने बताया कि गांव का ही एक युवक खालिद उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गया था। जिसके बाद से रॉकी घर वापस नहीं आया। परिजनों ने जब खालिद से मामले की पूछताछ की तो उसने बताया कि रॉकी की बाइक का पेट्रोल रास्ते में खत्म हो गया था। इसके बाद वह उसे वहीं छोड़कर चला गया था। लेकिन कृष्णपाल ने खालिद पर शक जताते हुए उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं जब पुलिस ने खालिद से मामले की पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को बरगलाता रहा। लेकिन जब पुलिस ने आरोपी के साथ सख्ती बरती तो उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने गला घोंटकर रॉकी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रॉकी की लाश और उसकी बाइक को एक खेत से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है। वहीं ACP मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड को एक व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया है। हिरासत में लिए गए युवकों से मामले की पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद: चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?