UP के 3 जिलों में 130 किमी चलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जानिए क्या है पार्टी द्वारा जारी रूट मैप 

भारत जोड़ो यात्रा यूपी में तीन जनवरी को गाजियाबाद में एंट्री करेगी। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने रोड मैप जारी कर दिया है। इससे पहले पार्टी ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भी भेजा है।

लखनऊ: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में रूट मैप जारी कर दिया है। यह यात्रा गाजियाबाद के रास्ते यूपी में एंट्री करेगी। उसके बाद बागपत-शामली होते हुए 130 किलोमीटर का सफर तय करके हरियाणा पहुंच जाएगी। 3 जनवरी को भले ही यह यात्रा प्रदेश के केवल 3 राज्यों से होकर गुजरेगी लेकिन इसका मैसेज पूरे यूपी को देने की तैयारी की गई है। इसके अलावा तीन दिन की यात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी की तरफ से तमाम राजनैतिक दलों को न्योता भी भेजा गया है।

पार्टी द्वारा जारी किए गया पूरा रूट मैप
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी रूट मैप के अनुसार यात्रा तीन जनवरी की दोपहर 12 बजे दिल्ली से गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर पहुंचेगी। इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर राहुल की यात्रा दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत में एंट्री करेगी। यात्रा गाजियाबाद के लोनी तिराहा पहुंचेगी और चार जनवरी को बागपत जिले में मवीं कला के रास्ते एंट्री करेगी। फिर बागपत, सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत से यह यात्रा होकर गुजरेगी। यहां इसके बाद पांच जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा शामली जिले के ऐतिहासिक ऐलम में पहुंचेगी। यहां से फिर कांधला, ऊंचागांव और कैराना होते हुए पानीपत बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। यूपी में तीन दिन की यात्रा करीब 130 किमी का एरिया कवर करेगी।

Latest Videos

यात्रा के मद्देनजर 101 पदाधिकारियों की बनी दस कमेटियां
पार्टी के यूपी अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी और भारत जोड़ो यात्रा के यूपी कोर्डिनेटर सलमान खुर्शीद ने इस यात्रा के मद्देनजर 101 पदाधिकारियों की करीब दस कमेटियां बना दी हैं। जिसमें से नदीम जावेद को पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग कमेटी का चेयरपर्सन बनाया है। फूड मैनेजमेंट कमेटी प्रदीप जैन, टेंट और एकोमोडेशेन मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपर्सन योगेश दीक्षित, पास और एक्सेस मैनेजमेंट कमेटी सतीश अजमानी, मीडिया मैनेजमेंट कमेटी अखिलेश प्रताप सिंह,  सोशल मीडिया और आउटरीच मैनजमेंट कमेटी दिनेश सिंह, महिला यात्री मैनेजमेंट कमेटी डॉली शर्मा और प्रादेशिक यात्री मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपर्सन राजेश मिश्रा होंगे। वहीं मोबिलाइजेशन और कोर्डिनेशन कमेटी में 15 लोग रखे गए हैं।

यात्रा को लेकर राजनीतिक नेताओं को भेजा गया है आमंत्रण
बता दें कि इस भारत जोड़ो यात्रा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुभासुपा प्रमुख ओपी राजभर और बसपा प्रमुख मायावती समेत गैर भाजपा दलों को आमंत्रित किया गया है। वहीं सपा के सहयोगी और रालोद के जयंत चौधरी का इस यात्रा में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ भरतपुर में रैली कर उन्होंने भाजपा से खतौनी छीनने का संदेश दूर तक देने का प्रयास किया था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची। 24 दिसंबर रात से यह यात्रा 9 दिन के ब्रेक पर है। इस दौरान यात्रा में शामिल लोग आराम करेंगे और अपने परिवार से मुलाकात करेंगे। तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में यात्रा की एंट्री करेगी। 

अमरीना से राधिका बनकर मंदिर में लिए 7 फेरे, अनजान युवक की कॉल से शुरू हुई दोस्ती, 3 तलाक को लेकर कही ऐसी बात

यूपी निकाय चुनाव का रास्ता हुआ साफ, बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव को लेकर कोर्ट ने दिया फैसला

आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में अधिशासी अधिकारी समेत तीन की मौत, परिजन समेत कर्मचारी में मचा कोहराम

खुद के अपहरण की झूठी कहनी रचकर ममेरे भाई का चुकाना उधार, पूछताछ में युवक की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

मदरसों में ईद और रमजान की छुट्टी में हुई कटौती तो खफा हो गए बोर्ड के सदस्य, जानिए अब कितने मिलेंगे अवकाश

ब्वॉयफ्रेंड ने होटल में की शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या, मरने से पहले युवती ने यूपी 112 पर की थी कॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market