सार

यूपी के जिले बरेली में 21 साल की अमरीना ने अपना मुस्लिम धर्म त्याग दिया और यहां के निवासी पप्पू से शादी कर ली। बिजनौर की रहने वाली अमरीना ने बरेली के अगस्त मुनि आश्रम मंदिर में धर्म परिवर्तन कर कर लिया और अब राधिक बन गई। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में एक मुस्लिम युवती ने धर्म बदलकर हिंदू युवक से शादी कर ली। राज्य के बिजनौर की रहने वाली 21 साल की अमरीना ने सोमवार की रात बरेली के अगस्त मुनि आश्रम मंदिर में धर्म परिवर्तन कर लिया। उसके बाद अमरीना अब राधिका बन गई, जहां अपने प्रेमी पप्पू कोरी से मंदिर में शादी कर ली। वहीं अगस्त मुनी आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने 26 दिसंबर को दोनों का हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कराई। 

गलती से लगी कॉल और शुरू हुई दोस्ती
प्रदेश के जिले बिजनौर के सादात कोतवाली क्षेत्र के कुलारकी की रहने वाली अमरीना का कहना है कि मैं बालिग हूं और आधार कार्ड में मेरी जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 है। उसका कहना है कि अक्टूबर 2020 को घर पर मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई और उसके बाद में जब कॉल बैक की तो पप्पू ने उठाई। दूसरी ओर पप्पू का कहना है कि गलती से कॉल लग गई और एक मिस्ड कॉल से दोस्ती शुरू हुई। समय के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई है। पप्पू बरेली से सटे रामपुर के एक गांव का रहने वाला है।

बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी करूंगी
युवती अमरीना उर्फ राधिका का कहना है कि मेरे परिवार वाले लगातार मुझे धमकी दे रहे थे। उसका कहना है कि प्यार की खातिर अपना घर, धर्म और परिवार छोड़ दिया। वह अब हमेशा हिंदू बनकर रहेगी। हिंदुओं में तीन तलाक नहीं देते और यहां तो पता नहीं तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया जाए। इतना ही नहीं इसके अलावा अमरीन का कहना है कि पड़ोस के रहने वाले युवती जिसका निकाह पांच साल पहले हुआ, पति ने पीटकर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। अब मैं बालिग हूं तो अपनी मर्जी से मैंने शादी की है।

पंडित ने 64 मुस्लिम लड़कियों की कराई है शादी
मणिनाथ स्थित अगस्त मुनी आश्रम में अमरीना राधिका बन गई। मंदिर के पंडित आचार्य केके शंखधार ने गंगाजल से शुद्विकरण कराया। उसके बाद अमरीना उर्फ राधिका की शादी रामपुर के शाहबाद निवासी पप्पू कोरी से कराई। अमरीना उर्फ राधिका ने बताया कि मैं खुद शादी करने अपने घर को छोड़कर अपने प्रेमी पप्पू के घर पहुंची। उसका कहना है कि अपनी मर्जी से मैंने धर्म परिवर्तन कर लिया है। इससे पहले यह पंडित 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से कराकर 30 नवंबर को चर्चाओं में आए थे। पंडित को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

यूपी निकाय चुनाव का रास्ता हुआ साफ, बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव को लेकर कोर्ट ने दिया फैसला

आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में अधिशासी अधिकारी समेत तीन की मौत, परिजन समेत कर्मचारी में मचा कोहराम

खुद के अपहरण की झूठी कहनी रचकर ममेरे भाई का चुकाना उधार, पूछताछ में युवक की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

मदरसों में ईद और रमजान की छुट्टी में हुई कटौती तो खफा हो गए बोर्ड के सदस्य, जानिए अब कितने मिलेंगे अवकाश

ब्वॉयफ्रेंड ने होटल में की शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या, मरने से पहले युवती ने यूपी 112 पर की थी कॉल