
गाज़ियाबाद: करवाचौथ का त्यौहार महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा चांद और पति की पूजा के करने वाले कई वीडियो वायरल सामने आए। लेकिन इन्हीं वीडियो में एक वीडियो ऐसा रहा जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पत्नी भरे बाजार में किस तरह अपने पति की पिटाई कर रही है। यह वीडियो गाजियाबाद का है। करवाचौथ के मौके पर पति की पूजा करने की बजाय महिला ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी।
पत्नी ने पति पर लगाया बेवफाई का आरोप
पति को दिन में तारे दिखाने वाली पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति बदचलनी कर रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। गाजियाबाद निवासी प्रीति को पता चला कि उसका पति तुराबनगर मार्केट में अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवा रहा है। यह जानकारी मिलते ही वह अपनी महिला साथियों के साथ मार्केट पहुंच गई। जिसके बाद बीच बाजार में काफी देर तक यह हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पति को मार्केट में देख प्रीति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने मार्केट में ही पति को पीटना शुरूकर दिया।
पुलिस ने मामले पर लिया एक्शन
वहीं मार्केट में खरीददारी कर रहे अन्य लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रीति ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति अपने 4 साल के बेटे को भी नहीं देखता है। वहीं पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद भी पति की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दंपति के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने कहा कि करवाचौथ के एक दिन पहले यानि कि 13 अक्टूबर को दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। वहीं पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रीति के पति का 151 में चालान कर दिया है।
गाज़ियाबाद में बदमाशों ने खून से रंगी सड़क, गोली मारकर उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।