पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, अनिल दुजाना गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर ढेर

 दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का नाम राकेश बताया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 6:03 AM IST / Updated: May 28 2022, 01:49 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी। आपको बता दें कि मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में दो इनामी बदमाश मारे गए हैं। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा मारे गए बदमाशों के नाम राकेश और बिल्लू उर्फ अवनीश बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बदमाश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुजाना के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस से घिरे राकेश ने सरेंडर करने के लिए कहने पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राकेश मारा गया। राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना  क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था। राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बताया जाता है कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश राकेश की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी।

Latest Videos

50 हज़ार रुपये का इनाम
जब पुलिस ने राकेश को घेर लिया तो राकेश ने सरेंडर करने से पहले फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में राकेश को गोली लग गई और वो मारा गया।  राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था। राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। कई जघन्य वारदात में वांछित था। पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी। राकेश के साथ बिल्लू दुजाना एक लाख का इनामी बदमाश था। पुलिस की बिल्लू से इंदिरापुरम तो राकेश से मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी।  पुलिस ने दोनों बदमाशों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts