
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी। आपको बता दें कि मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में दो इनामी बदमाश मारे गए हैं। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा मारे गए बदमाशों के नाम राकेश और बिल्लू उर्फ अवनीश बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बदमाश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुजाना के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस से घिरे राकेश ने सरेंडर करने के लिए कहने पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राकेश मारा गया। राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था। राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बताया जाता है कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश राकेश की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी।
50 हज़ार रुपये का इनाम
जब पुलिस ने राकेश को घेर लिया तो राकेश ने सरेंडर करने से पहले फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में राकेश को गोली लग गई और वो मारा गया। राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था। राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। कई जघन्य वारदात में वांछित था। पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी। राकेश के साथ बिल्लू दुजाना एक लाख का इनामी बदमाश था। पुलिस की बिल्लू से इंदिरापुरम तो राकेश से मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।