यूपी के जिले गाजियाबाद से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 3 जनवरी को एंट्री होगी। प्रदेश के रूट को लेकर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में मंथन कर रही है क्योंकि अभी राजस्थान में है। वहां से दिल्ली में एंट्री करेंगी और फिर गाजियाबाद में आएंगी।
गाजियाबाद: राहुल गांधी की भातर जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को गाजियाबाद के रास्ते उत्तर प्रदेश में एंट्री कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई है। अभी तो यात्रा राजस्थान में है और आने वाले दिनों में दिल्ली में इसकी एंट्री हो जाएगी। यहां से आने के बाद उत्तर प्रदेश में इसकी एंट्री हो जाएगी। पहले तो गाजियाबाद और नोएडा दोनों में से किसी एक बॉर्डर से यात्रा को राज्य में एंट्री देने पर काफी लंबे समय से मंथन चल रहा था लेकिन अब सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद के रास्ते ही राहुल गांधी यूपी में एंट्री करेंगे।
13 महीने तक चला था किसानों का धरना
दरअसल गाजियाबाद के दो बॉर्डर दिल्ली की सीमा से जुड़े हुए हैं। जिसमें से एक सबसे महत्वपूर्ण गाजीपुर बॉर्डर और दूसरा सीमापुरी-भोपरा बॉर्डर है। वहीं ज्यादातर संभावना है कि राहुल गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आएंगे। गाजीपुर बॉर्डर एक ऐतिहासिक जगह है क्योंकि यहां तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना 13 महीने तक चला था। किसान कृषि बिल रद्द कराकर ही इस बॉर्डर से हटे थे। इस बॉर्डर पर किसानों से जुड़ी तमाम यादें हैं। इसके अलावा राहुल गांधी की भी उन दिनों कई दफा यहां बैठे किसानों के मुद्दे उठाए थे। इस वजह से राहुल गांधी कुछ देर गाजीपुर बॉर्डर पर रुक भी सकते हैं।
पांच दिन तक यूपी में रहेगी राहुल गांधी की यात्रा
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह का कहना है कि यात्रा के रूट को लेकर शनिवार को दिल्ली में बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को गाजियाबाद के रास्ते यूपी में एंट्री कराने पर भी चर्चा हुई है। उनका कहना है कि आखिरी फैसला तो राहुल गांधी की टीम को लेना है। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरा रूट जांचकर फाइनल टच देंगी। आगे बताते है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा कम से कम 5 दिन रहेगी और फिर हरियाणा में एंट्री करेंगी। इसे लेकर गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
आगरा के चांदी कारोबारी के ठिकानों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, 3 करोड़ रुपए का नहीं मिला हिसाब