गाजियाबाद के IMS इंजीनियरिंग कालेज में टूटा लिफ्ट का तार, घायल 11 छात्रों का इलाज जारी

गाजियाबाद के आईएमएस इंजीनियरिंग कालेज में लिफ्ट का तार टूटने के बाद बड़ा हादसा सामने आया। इस हादसे में 8-11 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। इसमें से एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल सभी छात्रों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

गाजियाबाद: मसूरी थाना अंतर्गत क्षेत्र के डासना स्थित आईएमएस कॉलेज कैंपस के पीछे बने हॉस्टल में बुधवार को लिफ्ट टूट गई। इस हादसे में बीबीए, बीसीए के 11 छात्र घायल हो गए। घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

ओवरलोड होने की वजह से टूटा लिफ्ट का तार
मामले में ओवरलोड होने के कारण ही लिफ्ट के टूटने की अंदेशा जताई जा रही है। मामले में एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका ऑपरेशन हो रहा है। वहीं हादसे की जानकारी लगने के बाद एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने अस्पताल जाकर वहां घायलों का हालचाल जाना। 

Latest Videos

अचानक की तार टूटने से नीचे आ गिरी लिफ्ट 
नेशनल हाइवे- 24 पर आध्यात्मिक नगर स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में यह हादसा सामने आया। यहां बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र क्लासेज के लिए रवाना हो रहे थे। इसी बीच जब वह बॉयज हॉस्टल से निकले तो बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर वायर टूटने के चलते लिफ्ट अचानक ही नीचे आ गिरी। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी देखी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले फंसे हुए छात्रों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 

डॉयरेक्टर का बयान भी आया सामने
कॉलेज डॉयरेक्टर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र अधिक संख्या में लिफ्ट में सवार थे। इसके चलते ही लिफ्ट ओवरलोड हो गई और तार टूटने के चलते वह नीचे जा गिरी। हादसे में 8 से 10 छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायल सभी छात्रों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकि मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जो छात्र इस हादसे में घायल हुए हैं वह सभी इसी कॉलेज के हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

यूपी बोर्ड की कॉपियों में छात्रों के कारनामे, किसी ने उतार दिए प्रश्न तो किसी ने गरीब परिवार का बताया बेटा

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News