गाजियाबाद में दो सफाईकर्मियों की मौत सीवर में सफाई के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की वजह से दोनों की मौत हुई। इस दौरान नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
गाजियाबाद: जनपद में दो सफाईकर्मियों की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। यह घटना खोड़ा थाना क्षेत्र के उस दौरान सामने आई जब सीवर में सफाई के लिए उतरे दो सफाईकर्मी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। दोनों के बेहोश होने के बाद मौके पर मौजूद अन्य सफाईकर्मियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। किसी तरह से घायलों को दिल्ली अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पहले भी सफाईकर्मियों की मौत का मामला आ चुका है सामने
आपको बात दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सीवर की सफाई के दौरान कई मजदूर जान गवां चुके हैं। ज्ञात हो कि थाना नंदग्राम अंतर्गत सीवर की सफाई के लिए उतरे 5 सफाईकर्मियों की मौत का मामला भी बीते दिनों सामने आया था। हालांकि उस दौरान सफाईकर्मियों ने सुरक्षा के किसी भी उपकरण का प्रयोग नहीं किया था। ऐसा ही मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। यहां भी सीवर की सफाई के लिए उतरे सफाईकर्मियों को नगर निगम के द्वारा कोई साधन नहीं मुहैया करवाया गया था। इसका खामियाजा दो सफाईकर्मियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
साथी को बचाने उतरे युवक की भी हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खोड़ा थाना इलाके में सफाईकर्मी सुनील सीवर में उतरा था। यहां जहरीली गैस के बीच फंसने के बाद उसकी चीख पुकार सुनाई धी। इसके बाद सुनील का साथी भी उसमें उतर गया। दोनों के उसी गैस के चपेट में आने के चलते यह हादसा हुआ। दोनों सफाईकर्मी अंदर ही बेहोश पड़े रहे। मामले को लेकर तुरंत ही नगर निगम को भी सूचना दी गई। इसके बाद नगर निगम की टीम तत्काल जेसीबी लेकर मौके पर आई। आनन-फानन में सीवर तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर उनका निधन हो गया। वहीं दोनों की मौत के बाद एक बार फिर से सुरक्षा उपकरणों को लेकर नगर निगम पर सवाल खड़े हो गए है। सवाल यही है कि आखिर क्यों बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाईकर्मियों को सीवर में उतारा जाता है।