UP Police ने पांचों अपराधियों को पैर में एक ही जगह मारी गोली, जानिए बदमाश किस वारदत को दे रहे थे अंजाम

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने ऐसे ही 7 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो बंद कमरे में गाय को काट रहे थे। इस दौरान पुलिस और बदमशों के बीच मुठभेड़ भी हुई। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गोली मारी, लेकिन इत्तेफाक से यह गोली सभी को घुटने से नीचे पैर में लगी। जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (yogi government) गौं सरक्षण के लिए एक दम सख्ती बरत रही है। लेकिन फिर भी कुछ बदमाश चोरी-छिपे घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं। गाजियाबाद पुलिस ( gaziabad police) ने ऐसे ही 7 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो बंद कमरे में गाय को काट रहे थे। इस दौरान पुलिस और बदमशों के बीच मुठभेड़ (encounter) भी हुई। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गोली मारी, लेकिन इत्तेफाक से यह गोली सभी को घुटने से नीचे पैर में लगी। जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है।

गोदाम में मवेशियों को काटते मिले बदमाश
दरअसल, यह घटना गाजियाबाद जिले के बेहटा हाजीपुर थाने इलाके की है। जहां पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग एक गोदाम में मवेशियों को काट रहे हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी उनको काट रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सभी को घरे लिया। फिर आरोपियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। 

Latest Videos

पुलिस-बदमाशों में चली 20 राउंड फायरिंग
बताया जाता है कि आरोपियों ने अपने बचाव में करीब 7 राउंड फायर किए। जिसके जवाब में पुलिस ने भी करीब 13 राउंड फायर किए। इस मुठभेड़ में करीब 7 बदमाश घायल हो गई। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
1. मुस्तकीम, निवासी इकराम नगर मुस्ताफाबाद लोनी-गाजियााद
2. सलमान, निवासी मुस्तफाबाद (मुफ्फुरनगर)
3. नाजिम. निवासी जनता कॉलोनी (दिल्ली)
4. मोनू, निवासी नईपुरा इंर्दपुरी लोनी (गाजियाबाद)
5. आसिफ, निवासी अशोक बिहार (गाजियाबाद)
6. बोलर, निवासी प्रेमनगर कस्बा कॉलोनी (गाजियाबाद)
7. इंतजार, निवासी 30 फुटा रोड लोनी (गाजियाबाद)

वहीं पुलिस गिरफ्तार से जो दो आरोपी बाहर हैं उनके नाम भूरा और दानिश हैं। पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से भागने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें-Kasganj Altaf Case: 5 फुट 6 इंच अल्ताफ की हाइट, फिर ढाई फुट के नल से कैसे लगाई फांसी..पुलिस थ्योरी पर कई सवाल

यह भी पढ़िए-यूपी के थाने में युवक की मौत, पिता ने कहा-पुलिस ने कर दी हत्या..सामने आ रहीं चौंकाने वाली थ्योरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!