गाजीपुर: मोहर्रम पर घर आए युवक की गला रेतकर हत्या, घटना से पहले आए फोन कॉल की जांच में जुटी पुलिस

Published : Jul 31, 2022, 03:10 PM IST
गाजीपुर: मोहर्रम पर घर आए युवक की गला रेतकर हत्या, घटना से पहले आए फोन कॉल की जांच में जुटी पुलिस

सार

यूपी के जिले गाजीपुर में रविवार सुबह अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों और परिजनों में हड़कम्प मच गया। हत्या की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को‌ कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर में रविवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिजनों समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लिया है। घटना के बाद मृतक की मां शन्नो बेगम, पिता अब्दुल कादिर खां सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

रविवार की सुबह बेटे के फोन पर आई थी कॉल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जमानिया के गांव खिजिरपुर का है। रविवार की सुबह 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के पिता अब्दुल कादिर खां ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे बेटे अशरफ खान उर्फ टीपू के मोबाइल फोन पर कॉल आया था। मैंने सोचा कि किसी दोस्त ने उसे सुबह शौच के लिए जाने को बुलाया होगा। लेकिन कुछ समय बाद शोर हुआ कि उसके घर से चंद कदमों से दूर एक सुनसान गली में उसके बेटे की गला रेंतकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। बेटे की हत्या किन लोगों ने की है, उसे कुछ मालूम नहीं है। बेटे की मौत के बाद पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

हत्या की घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का हुआ गठन
मृतक के पिता ने बताया कि वह खुद साइकिल बनाकर मजदूरी कर परिवार को खर्चा चलाते हैं। मृतक बेटा अपने सात भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। वह दिल्ली में पोकलैंड चलाता था और मोहर्रम मनाने के लिए दस दिन पहले आया था। पर बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना के बाद से पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली व उनके सुरक्षा के लिए आधा दर्जन सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। साथ ही पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हत्या की घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौशाम्बी: चोर सिपाही के खेल में BJP नेता के बेटे से हो गया 11 साल के मासूम का मर्डर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Moradabad Honor Killing : 3 भाइयों ने बहन को काटकर दफना दिया, रात का दृश्य देख कातिल बने भाई
UP को गारमेंट निर्यात हब बनाने की तैयारी, महिलाओं के रोजगार और निर्यात को मिलेगा बढ़ावा