गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, हार के बाद सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने सरकार पर साधा निशाना

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बीते 3 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके बाद 6 नवंबर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच में मतगणना शुरू हो गई थी। बता दें कि दिवंगत अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को भारी मतों से जीत मिली है।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। बता दें कि बीते 3 नवंबर को गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे। 32 राउंड में पूरी होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई थी। वहीं मतगणना को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां पर 56 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थीं। भारतीय जनता पार्टी ने पांच बार विधायक रहे दिवंगत अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी को मैदान में उतारा था। वहीं सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को अमन गिरी के सामने मैदान में उतारा था। 

पुलिसकर्मी भी हैं तैनात
इसी के साथ ही सर्वहारा विकास पार्टी के बलवीर कश्यप, निर्दलीय अमन भैया, अरविंद कुमार, प्रवेंद्र प्रताप सिंह, मंजू रावत समेत 5 अन्य उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरे थे। बता दें कि गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 28वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी और दिवंगत अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को 1,10,592 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने गोला गोकर्णनाथ विधनासभा सीट से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्य़ाशी और पूर्व विधायक विनय तिवारी को करीब 38 हजार वोटों से हराया है। ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट की गणना अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर हुई है। इसके अलावा मतगणना के लिए 105 एजेंट बनाए गए थे। किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। 

Latest Videos

कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई मतगणना
बता दें कि किसी भी उम्मीदवार की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को मतदान परिसर में प्रवेश नहीं लेने दिया जा रहा था। वहीं मतगणना शुरू के पहले और बाद में भी सोशल मीडिया पर निगरानी की जाएगी। इसके अलावा भ्रामक पोस्ट डालने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा विधायक अरविंद गिरि की मौत के बाद खाली हुई सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी। वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार के चुनाव में आठ प्रतिशत कम मतदान हुए हैं। भाजपा और समाजवादी पार्टी समेत अन्य प्रत्याशियों के लिए यह परीक्षा की घड़ी थी। उपचुनाव में मिली हार के बाद सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव जनता ने नहीं बल्कि सरकार ने लड़ा है। उन्होंने कहा कि वह हार की समीक्षा करेंगे और जनता के जनादेश को भी स्वीकार करते हैं।

बीजेपी प्रत्याशी मतगणना में चल रहे आगे
अगर गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के पहले दो रुझानों की बात करें तो इस रुझान में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी पंद्रह सौ वोटों से आगे चल रहे थे। अन्य प्रत्याशियों के मैदान में होने के बाद भी सीधी टक्कर भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच देखने को मिली थी। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी अमन गिरी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी सुबह-सुबह आज भोलेनाथ शंकर भगवान के दर्शन कर मतगणना स्थल के लिए निकले गए थे। गोला विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने शानदार जीत दर्ज की है। 

UP के दुधवा और पीलीभीत वन क्षेत्र में बनेगा नया हाथी रिजर्व, भारत सरकार ने CM योगी के प्रयासों को दी हरी झंडी

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde