लखनऊ एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना हुआ बरामद, यात्री साथ एयर इंडिया का बस चालक भी गिरफ्तार

कस्टम विभाग के अधिकारियों को एक बार फिर सफलता मिली है। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का सिलसिला जारी है। मस्‍कट के यात्री के हैंडबैग में लाल और काले टेप से लिपटी 27 सोने के बिस्कुट मिले हैं। जिसका वजन 3149.280 ग्राम है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 13, 2022 9:11 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार तस्करी कर सोना लाने का सिलसिला जारी है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस बार मस्कट से लाए गए तीन किलोग्राम के 27 सोने के बिस्कुट के साथ यात्री को गिरफ्तार किया है। विभाग के द्वारा पकड़े गया अपराधी मस्कट से राजधानी एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि इस अवैध काम में शामिल एयर इंडिया का बस चालक भी शामिल है।

यात्री की तलाशी करने पर 27 बिस्कुट हुए बरामद
एयर इंडिया की फ्लाइट से आया यात्री मस्कट से शहर में 27 किलो के सोने के बिस्कुट लेकर आया। मस्कट की उड़ान ओवी-797 रात करीब तीन बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान यहां पर सोने की तस्करी के कई मामले सामने आने पर कस्टम विभाग के अधिकारी सतर्क थे। कस्टम के अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। उसके पास मौजूद एक हैंडबैग में लाल और काले रंग के टेप से पैक किए गए सोने के 27 बिस्कुट बरामद हुए। जिसके बाद उसका वजन किया गया तो उसका वजन 3149.280 ग्राम निकला। जिसकी कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपये है।

Latest Videos

एयरपोर्ट के बाहर किसी सोने की तस्कर को सौंपता
उसके पास से इतने सोने के बिस्कुट बरामद होने के बाद कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सोना उसे एयर इंडिया के बास चालक को देना था। यानी की बस चालक एयरपोर्ट के बाहर किसी सोने के तस्करी करने वाले को सौंपता। एयर इंडिया बस चालक को पकड़ने के बाद पता उसने अपनी मिलीभगत को स्वीकार किया। कस्टम की टीम ने यात्री के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर आर्थिक मामलों के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंप दिया।

पहले भी सोना तस्करी के कई मामले आए सामने 
आपको बता दें कि सोने की तस्करी करने वाले के ऐसे कई मामले सामने आए है। नौ अप्रैल को भी ब्रेसलेट में छिपाकर लाया गया था। जिसमें 11 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया था। तो वहीं चार अप्रैल को 15 लाख रुपए का सोना एक यात्री अपने बाल और विग के बीच छिपाकर लाया था और तीन अप्रैल को दुबई से जांच के दौरान कस्टम की टीम को एक यात्री के पास से 24 लाख रुपये का सोना पकड़ा था। फरवरी और मार्च में भी खाड़ी देशों से लाए गए तस्करी का सोना बरामद किया है। कस्टम की टीम ने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई है।

यूपी में राशन दुकानों व जनसुविधा केंद्रों पर भी मिलेंगे 100 रुपये तक के स्टाम्प, ऑनलाइन होंगी विभागीय सुविधाएं

सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त हुए सीएम योगी, जारी किए कड़े निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule