कामदगिरी की परिक्रमा करते दिखे कानपुर के गोल्डन बाबा, चित्रकूट के लिए रवाना हुए परिजन

Published : Mar 16, 2022, 07:49 PM IST
कामदगिरी की परिक्रमा करते दिखे कानपुर के गोल्डन बाबा, चित्रकूट के लिए रवाना हुए परिजन

सार

कानपुर से मंगलवार को गायब हुए गोल्डन बाबा बुधवार को अचानक चित्रकूट पहुंचे। कामदनाथ मंदिर में दर्शन व परिक्रमा कर अज्ञात स्थान की ओर चले गए। इसकी जानकारी होते ही उनके परिजन भी चित्रकूट आए और साधूसंतों से फोटो दिखाकर उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।  

कानपुर: गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर पी ब्लाक काकादेव निवासी मनोज सेंगर चित्रकूट में मिल गए हैं। उन्हें वहां पर उनके एक रिश्तेदार ने कामदगिरी की परिक्रमा करते देखा तो स्वजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्वजन उन्हें लेने के लिए चित्रकूट के लिए रवाना हो गए हैं। हलांकि इस मामले में नयागांव थाना व सीतापुर पुलिस टीम का कहना है कि इस संबध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कानपुर के कल्याणपुर निवासी गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर के परिजनों के अनुसार 15 मार्च मंगलवार की सुबह गेरूआ वस्त्र पहनकर संदिग्ध हालात में गायब हो गए।

परिजनों के अनुसार वह हास्टल जाने की बात कहकर निकले लेकिन वहां नहीं पहुंचे। वह हमेशा अपने शरीर में चार किलो सोना चांदी के जेवर पहने रहते थे लेकिन उस दिन घर में ही सारे जेवर रखकर गए हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। कल्याणपुर थाने में इसकी गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।

इधर बुधवार की दोपहर को कामदगिरि प्रमुख द्वार के पास उन्हें गेरूआ वस्त्र में ही कुछ साधुओं ने देखा। उनके हाथ में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति भी थी। मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा लगाई लेकिन कोई उनका नाम तो नहीं जानता था जिससे फोटो देखकर इतना बताया कि इन्हें यहां देखा गया है।

इसके बाद वह कहां चले गए इसका किसी को पता नहीं है। नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी व सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं है। जिनके कानपुर से गायब होने की सूचना है उन्हें पुलिस टीम ने नहीं देखा है। अब सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। उनके परिजनों ने भी फोन कर जानकारी ली है  लेकिन अभी कुछ पता नहीं है।

कृष्ण भक्ति में लीन रहने वाले मनोजानंद महाराज 'गोल्डन बाबा' हुए गायब, खोजने में पुलिस को हो रही ये दिक्कत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!