कामदगिरी की परिक्रमा करते दिखे कानपुर के गोल्डन बाबा, चित्रकूट के लिए रवाना हुए परिजन

कानपुर से मंगलवार को गायब हुए गोल्डन बाबा बुधवार को अचानक चित्रकूट पहुंचे। कामदनाथ मंदिर में दर्शन व परिक्रमा कर अज्ञात स्थान की ओर चले गए। इसकी जानकारी होते ही उनके परिजन भी चित्रकूट आए और साधूसंतों से फोटो दिखाकर उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 2:19 PM IST

कानपुर: गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर पी ब्लाक काकादेव निवासी मनोज सेंगर चित्रकूट में मिल गए हैं। उन्हें वहां पर उनके एक रिश्तेदार ने कामदगिरी की परिक्रमा करते देखा तो स्वजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्वजन उन्हें लेने के लिए चित्रकूट के लिए रवाना हो गए हैं। हलांकि इस मामले में नयागांव थाना व सीतापुर पुलिस टीम का कहना है कि इस संबध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कानपुर के कल्याणपुर निवासी गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर के परिजनों के अनुसार 15 मार्च मंगलवार की सुबह गेरूआ वस्त्र पहनकर संदिग्ध हालात में गायब हो गए।

परिजनों के अनुसार वह हास्टल जाने की बात कहकर निकले लेकिन वहां नहीं पहुंचे। वह हमेशा अपने शरीर में चार किलो सोना चांदी के जेवर पहने रहते थे लेकिन उस दिन घर में ही सारे जेवर रखकर गए हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। कल्याणपुर थाने में इसकी गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।

Latest Videos

इधर बुधवार की दोपहर को कामदगिरि प्रमुख द्वार के पास उन्हें गेरूआ वस्त्र में ही कुछ साधुओं ने देखा। उनके हाथ में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति भी थी। मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा लगाई लेकिन कोई उनका नाम तो नहीं जानता था जिससे फोटो देखकर इतना बताया कि इन्हें यहां देखा गया है।

इसके बाद वह कहां चले गए इसका किसी को पता नहीं है। नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी व सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं है। जिनके कानपुर से गायब होने की सूचना है उन्हें पुलिस टीम ने नहीं देखा है। अब सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। उनके परिजनों ने भी फोन कर जानकारी ली है  लेकिन अभी कुछ पता नहीं है।

कृष्ण भक्ति में लीन रहने वाले मनोजानंद महाराज 'गोल्डन बाबा' हुए गायब, खोजने में पुलिस को हो रही ये दिक्कत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज