
गोंडा: लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद की गूंज गोंडा तक पहुंच चुकी है। इसी बीच अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री के भाई को काफिर बता पिटाई का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना के बाद गांव में पुलिस की तैनाती है।
पीड़ित को बताया काफिर
कोतवाली नगर के उम्मेदजोत बनकटवा से यह मामला सामने आया। जहां के रहने वाले मुहम्मद लुकमान ने तहरीर में बताया कि वह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं। इसी के साथ वर्तमान में भी वह भाजपा कार्यकर्ता हैं। उनका भाई सरफराज सुबह नमाज पढ़ने के लिए गया था। वापस आते समय जलीसे के बेटे मुन्नवर ने उसे रोक लिया। कहा कि जिस भाजपा में तुम शामिल हो वह पूरे देश में मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवा रही है। तुम नमाज पढ़ने के लिए क्यों जाते हो तुम्हारा कोई ईमान तो है नहीं। तुम काफिर हो।
गांव में पुलिस तैनात
मामले के बाद पुलिस ने मुनव्वर ने अपने पिता जलीसे, समसुददुहा और अन्य लोगों को भी बुलाया। सभी ने मिलकर उसके भाई की पिटाई की। जानकारी होने पर वह पहुंचा तो उसकी भी पिटाई की गई। जिसके बाद पीड़ित किसी तरह वापस आया और घर में दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद भी आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र मौके पर गए और जानकारी ली। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान
बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
मनरेगा के धन से होगा यूपी में निराश्रित पशुओं के लिए चारे का इंतजाम, सरकार इस इंतजाम में जुटी
यूपी के गो-तस्कर भाई असम में एनकाउंटर में ढेर, 5 दिन पहले ही मेरठ से लेकर गई थी पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।