BJP सांसद ने बाबा रामदेव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मिलावटखोरों का है सम्राट, देशभर में आंदोलन करने की दी धमकी

Published : Dec 01, 2022, 11:06 AM IST
BJP सांसद ने बाबा रामदेव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मिलावटखोरों का है सम्राट, देशभर में आंदोलन करने की दी धमकी

सार

बीजेपी सांसद ने बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मिलावटखोरों का सम्राट है। इसके साथ ही रामदेव को चुनौती दी है कि अब पूरे देशभर में आंदोलन की धमकी देने का होगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि कानपुर से गोरखपुर तक नकली मिठाई तक बेची जा रही है। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह और पतंजलि योगपीठ के बीच दरार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों भी कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने पतंजलि उत्पादों पर सवाल उठाया था। जिसके बाद पतंजलि के निदेशक बालकृष्ण ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी और सांसद को लीगल नोटिस भेजकर तीन दिनों में मांफी मांगने को कहा है। यह नोटिस मिलने से नाराज सांसद ने विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर पंतजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामेदव पर गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उनको चुनौती दी कि अब पूरे देश में आंदोलन होगा।

देश के संविधान और न्यायालय पर है भरोसा
मीडियाकर्मी से बातचीत के दौरान सांसद बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव द्वारा दी गई लीगल नोटिस का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसानों, संतों और देशवासियों के हित में जेल जाने को तैयार हूं और मैं जमानत नहीं कराऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे देश के संविधान और न्यायालय पर भरोसा है, अगर देश हित में जेल जाना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। वह आगे कहते है कि चेतावनी भरे लहजे में कहा कि महर्षि पतंजलि की धरती पर संत जुटेंगे और वहीं फैसला लेंगे की आगे क्या होना चाहिए।

कानपुर से गोरखपुर तक बेची जा रही है नकली मिठाई
सांसद बृजभूषण सिंह कहते है कि मैं पतंजलि की भूमि से संतों का आह्वान करता हूं और अब बाबा रामदेव के खिलाफ देश भर में आंदोलन खड़ा होगा। इसके साथ ही आरोप लगाया कि बाबा रामदेव की मति भ्रष्ट हो गई है और वह महर्षि पतंजलि के नाम पर दुरुपयोग कर रहे हैं। सांसद कहते है कि रामदेव के लोग नकली मिठाई भी बेच रहे हैं, जो कानपुर से गोरखपुर तक बेची जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव को मिलावटखोरों का सम्राट और राजा बताया। उन्होंने बाबा रामदेव पर आरोप लगाया है कि वह अपने प्रोडक्ट पर जजिया कर लगा रखा है। इसी वजह से सांसद ने सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अपील की है। 

बांके से प्रेमिका का गला काटने वाला प्रेमी गिरफ्तार, बताया क्यों महिला को दी ऐसी दर्दनाक मौत

बैंक के लॉकर से गायब हुए 15 लाख से अधिक के हीरे और सोने के गहने, मैनेजर ने चोरी को बताया असंभव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम