गोंडा: ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में ननद के साथ इस जगह पहुंच गई नवविवाहिता

गोंडा में एक युवती शादी के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई। सात फेरे लेने के बाद नवविवाहिता अपनी ही ननद के साथ कॉलेज गई। उसने शिक्षा को वरीयता देते हुए ससुराल जाने का फैसला लिया। परीक्षार्थी दुल्हन निशा यादव की शादी बस्ती जिले में हुई थी।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हैरान होने के साथ-2 प्रेरणा भी ली जा सकती है। जी हां, शहर की नई नवेली दुल्हन ससुराल जाने से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंच गई। बॉलीवुड का गाना मुझे साजन के घर जाना है को दरकिनार करते हुए दुल्हन ने पहले परीक्षा फिर साजन के घर जाना कर दिया है। शादी के लिबाज में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन को देखकर हर कोई हैरान हो गया वहीं जिन्हें उससे हौसला मिला उन्होंने युवती के इस कदम को सराहा भी।

नवविवाहिता ने सारे मिथकों को दिया तोड़
शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन को देखकर सब हैरान रह गए। जरा सी मुश्किल और सख्ती होने पर परीक्षा छोड़ देने के दौर में इस नव विवाहिता ने मिथक को तोड़ते हुए बुलंद हौसलों के साथ शिक्षा को वरीयता दी और अपनी ननद के साथ शादी के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई। शहर के नवाबगंज इलाके के एसएमआई महिला विद्यालय में परीक्षार्थी दुल्हन निशा यादव की शादी बस्ती जिले में हुई थी। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। नवविवाहिता निशा सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर समाजशास्त्र की द्वितीय पाली की परीक्षा देने दुल्हन के लिबास में ही पहुंच गई। 

Latest Videos

सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दी परीक्षा
छात्रा की शादी बस्ती जनपद के ही सिरौली गांव के बाबूराम पुत्र रामदेव के साथ हुई है। सात फेरे लेने के बाद साजन के घर न जाकर नवविवाहिता परीक्षार्थी सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गई। वहां पर पहुंची तो सभी लोगों ने उसका स्वागत और हौसला बढ़ाया। निशा का मनाना है कि शिक्षा स्वयं और समाज सुधारने का एक बेहतरीन जरिया है। इसलिए सभी लोगों को शिक्षा ग्रहण करते हुए सभी जटिल बाधाओं को तोड़कर परीक्षा में अवश्य शामिल होना चाहिए। इतना ही नहीं निशा के ससुरालीजनों ने उसका साथ दिया वो भी बेहद सराहनीय है क्योंकि आजकल जैसी घटनाएं सामने आती है उसमें से ये बहुत ही अलग है।

UP Budget 2022: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज, महिलाओं और नौजवानों को साधने की तैयारी

सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर BJP सांसद की खास तैयारी, अयोध्या में लाखों समर्थकों के बीच कटेगा 4800 किलो का केक

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?