
गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सीना तो कांप ही उठेगा। यह कोई पहला मामला नहीं है, अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते रहते है। जिसमें ग्रामीणवासी युवक को पेड़ में बांधकर पीट रहे है।
पेड़ से बांधकर युवक को पीटा
यह घटना गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनीपुर के मजरा मखदूम पुरवा की घटना है। जहां पर ग्रामीणवासी युवक को चोर समझकर पेड़ में बांधकर पीटने लगते है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।
युवक के शरीर में मात्र एक कपड़ा
इस वीडियो में युवक को पेड़ से बांध रखा है और बेरहमी से लोगों ने पीटा है। गांव के लोगों के द्वारा इतना पीटा गया है कि उसके सर से खून भी निकलने लगा। इतना ही नहीं युवक के शरीर में मात्र एक कपड़ा नजर आ रहा है।
लोगों के सामने युवक गिड़गिड़ाया
युवक लोगों के सामने गिड़गिड़ा रहा है। उसके बावजूद ग्रामीणों का दिल नहीं पसीजा। पीड़ित दर्द से कहारता रहा लेकिन कोई उसे बचाने नही गया। इसी बीच भीड़ में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनी बात
इस तरह की सजा से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और दोनों पक्षों को थाने पर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकांड गांव का युवक है जो रात में अपने खेतों की रखवाली के लिए गया था। लोगों ने चोर समझकर उसे पेड़ में बांधकर खूब पीटा।
बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की कर दी पिटाई, शिकायत पर दर्ज हुई मुकदमा
एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।