गोरखपुर: पैमाइश के लिए घूस मांगने वाले लेखपाल हुए निलंबित, वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने की कार्रवाई

स्टिंग ऑपरेशन के जरिए जो लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वह उसमें दोषी पाए गए है। इस वीडियो में पैमाइश के लिए घूस मांगने पर निलंबित कर दिया गया है। उस वीडियो पर 16 हजार रुपए की घूस लेते दिख रहा है। 

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 7:40 AM IST

गोरखपुर: राज्य में दोबारा मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे योगी आदित्यनाथ अधिकारियों पर शिकंजा दे रहे तो वहीं अन्य अधिकारी भी घूस मांगने वाले अधिकारियों पर नजर लगातार बनाए रखे हुएहै। इसी कड़ी में गोरखपुर में पैमाइश के लिए घूस मांगने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को आरोपी सदर तहसील क्षेत्र के लेखपाल प्रवीण शाही को पद से निलंबित कर दिया गया है।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
गोरखपुर जिले में पैमाइश के लिए घूस मांगने के आरोपी सदर तहसील क्षेत्र के लेखपाल प्रवीण शाही को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच को तहसीलदार सदर वीरेंद्र गुप्ता को दी गई है। आगे की जांच तहसीलदार विभागीय जांच करेंगे उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

16 हजार की घूस लेते दिखा लेखपाल
सदर तहसील के हल्का नंबर 65 में तैनात लेखपाल प्रवीण शाही पर आरोप है कि एक आवेदक से पैमाइश के लिए रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद डीएम विजय किरन आनंद ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर कुलदीप मीणा की मदद से लेखपाल का स्टिंग ऑपरेशन कराया। इसके जरिए जो वीडियो बना उसकी मदद से दावा किया जा रहा है कि लेखपाल 16 हजार रुपए घूस लेते दिख रहा है। इसके साथ ही चार हजार धनराशि और प्राप्त होने पर पैमाइश करने की बात कहते व सुना व देखा जा रहा है।

लेखपाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
स्टिंग ऑपरेशन में दोषी पाने के बाद से नायब तहसीलदार सदर ने लेखपाल के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार एवं अन्य धाराओें में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर ने बताया कि लेखपाल का यह कार्य अनुशासनात्मक क्रियाकलाप के खिलाफ मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

मेरठ से सहारनपुर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, जानिए कैसा टला बड़ा हादसा

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts