गोरखपुर प्रशासन तैयार कर रही है क्यूआरटी टीम, सुरक्षा को सुचारू ढंग से चलाने के लिए नया प्रयास

Published : May 28, 2022, 02:54 PM IST
गोरखपुर प्रशासन तैयार कर रही है क्यूआरटी टीम, सुरक्षा को सुचारू ढंग से चलाने के लिए नया प्रयास

सार

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के बाद सीएम सिटी की सुरक्षा और पुख्ता होगी। शहर का प्रशासन क्यूआरटी टीम का गठन करने जा रहा है। जिससे सुरक्षा को सुचारू ढंग से चलाया जा सके। इस टीम को गोरखा रेजीमेंट के कमांडो प्रशिक्षण देंगे। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर अब सुरक्षा लिहाज से और भी मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद अक्सर वीआईपीओ का दौरा गोरखपुर होता ही है और ऐसे में उनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती भी है। वही पिछले दिनों गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले ने भी सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हैं। इन्हीं सब को देखते हुए गोरखपुर में क्यूआरटी का गठन किया जा रहा है। जिसके बाद सुरक्षा सुचारू ढंग से हो सके।

क्यूआरटी कैसे करेगा काम और कितने पुलिसकर्मी होंगे इसमें शामिल
क्यूआरटी( क्विक रिस्पांस टीम) को सीएम सिटी में आपात स्थिति में होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए इस क्यूआरटी का गठन किया जा रहा है। जिसमें 24 पुलिसकर्मी की फोर्स तैयार की जाएगी। इसमें गोरखा ट्रेनिंग के तरह इन्हें लड़ने के लिए काबिल बनाया जाएगा और ट्रेनिंग के बाद इन पुलिसकर्मियों की क्यूआरटी टीम बनेगी। जिसमें एक दरोगा और पांच सिपाही होंगे दरोगा ही अपनी टीम को लीड करेगा। यानी की एक टीम में कुल छह पुलिस शामिल होंगे।

गोरखपुर के किन-किन जगहों पर होगी क्यूआरटी टीम की तैनाती
बात करें कि इन क्यूआरटी टीम की गोरखपुर के किन किन जगहों पर तैनाती की जाएगी तो सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पर तैनात होगी तो वहीं दूसरी गोरखपुर एयरपोर्ट पर और बाकी दो टीमें वीआईपी सुरक्षा सहित अन्य मामलों के लिए मुस्तैद रहेंगी। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर में सुरक्षा के लिहाज से चार क्यूआरटी गठित की गईं हैं। जहां क्विक रिस्पांस टीम की जरूरत भी है। ताकि किसी भी आपातकाल परिस्थिति में उससे निपटा जा सके। 

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा इन नेताओं के नाम का कर सकती है ऐलान, आज जारी हो सकती है लिस्ट

बलरामपुर महिला अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती, दौड़ाता रहा प्रशासन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द