CAA- NRC और हिजाब विवाद पर नाराज था गोरखपुर हमलावर अब्बासी मुर्तजा, कबूलनामे का वीडियो हो रहा वायरल

गोरखनाथ मंदिर के हमलावर अब्बासी मुर्तजा का कबूलनामे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें उसने कई बातों का खुलासा किया है। उसने कहा कि मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है फिर चाहे कर्नाटक में हो या पूरे देश में सीएए-एनआरसी। कोई कुछ नहीं कर रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले कुछ दिनों पहले हुए गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद हमलावर अब्बासी मुर्तजा को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस कांड के आरोपी मुर्तजा अब्बासी से यूपी एटीएस, एसटीएफ व पुलिस से पूछताछ के दौरान गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने के मामले में कई राज खोले हैं। मुर्तजा से पूछताछ का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें उसके द्वारा कई बाते बोली गई। दो अप्रैल को पूछताछ में मुर्तजा ने बताया था कि वह सीएए- एनआरसी के मामले को लेकर सरकार से नाराज था। इसके अलावा कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर भी सरकार से नाखुश था। उसका कहना है कि मेरे दिमाग में बस जस्टीफिकेशन चल रहा था। कोई भी काम करने से पहले आदमी उसका जस्टीफिकेशन खोजता है।

डिप्रेशन की वजह से नेपाल में भी सो नहीं पाया
मुर्तजा से राजधानी के एटीएस हेडक्वार्टर में तमाम मुद्दों पर सवाल पूछे जा रहे हैं। साथ ही उसकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कबूलनामे के जारी वीडियो में अब्बासी बता रहा है कि उसने गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला क्यों किया? वीडियो में एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा किसी समन के बारे में बता रहा है, जिसके डर से वह नेपाल गया था। जिस तरह से देश के मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है किसी को तो करना होगा, कोई नहीं कर रहा है तो मैंने सोचा अब कर ही दो भाई। दिमाग में काफी डिप्रेशन था, जिसकी वजह से नेपाल में भी सो नहीं पाए थे।

Latest Videos

पुलिस इन्वेस्टिगेशन से रहा था डर
उसने बताया कि नेपाल से ही उसने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए हथियार खरीदे थे। मुर्तजा ने यह भी बताया सीसीटीवी पर समन लाने वालों को देखने के बाद बड़े पापा ने कहा कि ये पुलिसवाले हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देख लो, तुम्हें क्या करना है। यहीं रहना है या कहीं जाओगे। इसके बाद मैं एक बैग लेकर नौगढ़ के लिए निकल गया और सोचा कि वहां से नेपाल चले जाएंगे। मुर्तजा ने बताया कि वह पुलिस इन्वेस्टिगेशन से डर रहा था। उसने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर उसने एक दुकान से हथियार खरीदे और टैंपो रिजर्व करके गोरखनाथ मंदिर के पास आया। कबूलनामें को सुनकर लग रहा है की इसको इतना रेडक्लाइज किया गया है कि यह मरने की तैयारी के साथ आया था।

खुद को रॉ एजेंट बता नेपाल जाने की फिराक में दो संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी कनेक्शन आ रहा सामने

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात