सार

नेपाल जाने की फिराक में दो आरोपितों को पुलिस हिरासत में लिया है। इनके पास से एयरगन, रॉ की आइडी और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। इनमें से एक युवक की बातचीत पाकिस्तान के नंबरों पर भी हो रही थी। 

महाराजगंज: गोरखनाथ मंदिर में हमले के प्रयास के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। इस बीच नौतनवा से एक्सयूवी गाड़ी से नेपाल जाने की फिराक में खुद को रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से पुलिस को कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

नेपाल जाने की थी फिराक, बरामद हुई एयरगन
दोनों आरोपितों के पास से मोबाइल, एयरगन, रॉ की अप्रमाणित आइडी आदि चीजें बरामद हुई हैं। दोनों ही आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सीमा पर तैनात टीमें जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के अनुसार इन दोनों ही आरोपियों को एक्सयूवी से नेपाल जाने के दौरान पकड़ा गया है। इसको लेकर जांच की जा रही है। मामले को लेकर टीमें जांच कर रही हैं और इसको लेकर जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके बारे में आगे जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। 

बनारस के रहने वाले हैं आरोपित 
पकड़े गए आरोपित बनारस के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसमें से एक का नाम राहिल परवेज और दूसरे का नाम कृष्णा है। इनके पास से बरामद एयरगन नई है। टीम ने दोनों आरोपितों की सीडीआर को भी खंगाला है। इस दौरान राहिल परवेज की पाकिस्तान के कुछ नंबरों से बातचीत की बात भी निकलकर सामने आ रही है। जबकि दूसरे आरोपित कृष्णा प्रसाद ने बीते कई दिनों में नेपाल में बातचीत की है। यह कहां से आए हैं औऱ इनके पास रॉ की आइडी कैसे पहुंची इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस टीम मामले की छानबीन में लगी हुई है। मामले को लेकर कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कई बड़े तथ्य निकलकर सामने आ सकते हैं। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित