सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर योजनाओं को जल्द से जल्द जनता तक पहुंचाने का दिया निर्देश

Published : Apr 17, 2022, 04:50 PM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर योजनाओं को जल्द से जल्द जनता तक पहुंचाने का दिया निर्देश

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को तय समय के भीतर पूरा कर उन्हें जनता तक पहुंचाया जाए। इसी के साथ महिला सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया जाए। 

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह जल्द से जल्द खत्म करें। समय से योजनाओं को पूरा कर काम को खत्म किया जाए। काम समय से पूरा ना होने पर लागत बढ़ती है जिससे जनता का धन व्यर्थ होता है।

विकास कार्यों में तेजी लाएं
रविवार को मंडलायुक्त सभागार में मुख्यमंत्री ने मंडल के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से बात की और कहा विकास के कार्यों में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इतनी कड़कती धूप में फसलों को आग से बचाने के लिए जगह-जगह फायर स्टेशन बनाया जाए। यदि अगर कहीं भी आग लगे तो उसे काबू किया जा सके, जिससे किसानों का फसल जले ना और उन्हें नुकसान भी ना हो।

महिला सुरक्षा पर और भी चौकन्ना होने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने बैठक में मिशन शक्ति को और भी बढ़ाने की बात कही। इसी के साथ महिलाओं की सुरक्षा पर चौकन्ना रहने को कहा। जनसुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कर न्याय दिलाएं की भी बात कही गई। 

समय से कार्य करें अफसर
मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि समय से अपने सरकारी दफ्तर में बैठे और कार्य करें। उन्होंने कहा कि समय से अपने कार्यकाल में बैठने से फरियादियों से मुलाकात भी होगी और उन्हें न्याय भी दिला पाएंगे। इससे जनता पूरे सिस्टम पर भरोसा करेगी। 

स्ट्रीट वेंडरों की भी चर्चा हुई
इस दौरान पर्यटक के विकास के लिए नई योजनाओं को बनाने के भी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ स्ट्रीट वेंडरों को उनके सही जगह देने की बात हुई। सीएम योगी ने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों का भी रोजगार चलना चाहिए और जाम भी ना लगे ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने अगले 100 दिन तक कराए जाने वाले कार्यो की भी समीक्षा की।

अफसरों को नई योजना बनानी होगी
सभी डीएम और कप्तानों को उन्होंने नई योजना बनाने के निर्देश दिए। सबसे पहले उन्होंने गोरखपुर के डीएम से बात की, उसके बाद सभी जिलों के डीएम से  बात की। फिर सभी जिलों के कप्तानों से भी बात की। तकरीबन सवा 2 घंटे डीएम और कप्तान से मीटिंग खत्म करने के बाद सीएम ने जनप्रतिनिधियों से भी बात की।

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!