विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

यूपी के गोरखपुर से एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चचेरा भाई अपनी ही विधवा बहन के तीन लाख रुपए धोखे से हड़प लेता है। इसकी जानकारी बहन को तब होती है जब वह बैंक से पैसा निकालने के लिए जाती है। पीड़िता थानों के चक्कर काटकर न्याय की गुहार लगा रही है।

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में कई दिनों से लगातार आ रही ऐसी घटनाएं सामने आई है जिससे रिश्ता शर्मसार हो गया। लोग पैसों को लेकर अपने ही भाई, पिता, बहन की हत्या कर देते है। ऐसे लोगों के लिए रिश्ता कोई मायने नहीं रखता बल्कि उनके लिए धन ही सबकुछ होता है। लालची लोग पैसों के लिए कुछ भी कर सकते है। ऐसा ही मामला गोरखपुर के बांसगांव से सामने आया है। जहां एक विधवा बहन से चचेरे भाई ने तीन लाख रुपए हड़प लिए है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसे हड़पने के लिए भाई ने षडयंत्र रच डाला और एक साल पहले वह देख-रेख के लिए अपने साथ लेकर आया था। 

सात साल पहले पीड़िता के पति का हुआ था निधन
पीड़ित महिला से चचेरे भाई ने विधवा बहन से धोखाधड़ी से बैंक में जमा करीब तीन लाख रुपए अपने बैंक में ट्रांसफर करा लेता है। भाई की इस हरकत से अंजान बहन अब थानों के चक्कर काट कर न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़ित महिला इसरावती देवी जो बांसगांव थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी है। बैंक के पैसे हड़पने के बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही सीओ बांसगांव को बताया कि उसके पति लखराज यादव का सात साल पहले निधन हो गया था। उसकी कोई संतान भी नहीं है। आगे कहती है कि एक साल पहले ही उसका चचेरा भाई रामअवध निवासी ग्राम डडियाहथ मलाड थाना सिकरीगंज उसके घर अतरौली रामअवध आया और बहन की सेवा करने के नाम से वह उसे अपने घर ले गया।

Latest Videos

सीओ ने इंस्पेक्टर से जांच के बाद मांगी आख्या
आरोपी युवक रामअवध को जब पता चला ही उसकी बहन के पास बैक के खातों में तीन लाख रुपए है तो उसने पूरी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया और तीन लाख रुपए इसरावती देवी के खाते से ट्रांसफर करा लिया। पिछले वर्ष जुलाई में राम अवध इसरावती को लेकर उसके घर अतरौली आया। इसी दौरान इस घटना को उसने अंजाम देने की सोची। फिर कुछ अन्य लोगों को साजिश में शामिल करके राम अवध ने धोखाधड़ी से इसरावती से कुछ कागजातों पर अंगूठे की दस्तखत करा लिए। वहीं कुछ दिन बाद इसरावती जब कुछ रुपए निकालने बैंक पहुंचती है। तब उसे बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते से 2,91,331 रूपये रामअवध के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया हैं। इस घटना की सूचना जब सीओ बांसगांव को मिली तो उन्होंने इसकी जांच कराकर इंस्पेक्टर से आख्या मांगी है। 

पीएम मोदी मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम की जल्द रख सकते है आधारशिला, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, राज मोहम्मद का पीएफआई कनेक्शन, RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts