गोरखपुर डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों पर गिराई गाज, निरीक्षण के बाद लिया गया एक्शन

जिलाधिकारी इन दिनों लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। शिक्षा विभाग में स्कूलों के निरीक्षण के बाद अनुपस्थित पाए गए 21 शिक्षकों को डीएम ने निलंबित कर दिया है। इसी के साथ अन्य मामलों में भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 23, 2022 10:20 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
पिछले कुछ समय से डीएम विजय किरन आनंद मुख्यमंत्री के आदेश पर भ्रष्टाचार खत्म करने के उद्देश्य से विभागों में स्टिंग ऑपरेशन करवा रहे हैं। इन्हीं विभागों में से एक विभाग शिक्षा विभाग भी है। जो कि काफी महत्वपूर्ण है। डीएम विजय किरन आनंद ने पिछले कुछ समय से शिक्षा विभाग पर अपनी कड़ी नजर बनाई और अधिकारियों की टीम बनाकर जिले भर के स्कूलों का निरीक्षण करवाया था, जिसमें तत्काल रुप से 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे जिन्हें डीएम ने निलंबित कर दिया।

17 मई को ही अधिकारियों की टीम बनाकर कराया गया था निरीक्षण
डीएम विजय किरन आनंद के दिशा निर्देश पर 17 मई को अधिकारियों की टीम ने माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें 24 राजकीय और 117 अशासकीय सहायता प्राप्त समेत 141 माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। वहीं निरीक्षण में शामिल डीएम द्वारा नामित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता थे। इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 51% तक की  बच्चों की अनुपस्थिति देखी गई और वही 338 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। और 10 मातृत्व अवकाश पर 14 मेडिकल अवकाश पर और 19 ईएल पर पाएगा।

Latest Videos

50 फीसदी से कम की उपस्थिति पर मांगा गया स्पष्टीकरण
इस निरीक्षण के बाद डीएम विजय किरन आनंद का रुख शिक्षा विभाग को लेकर और तेज हो गया। निरीक्षण के दौरान 50% से कम बच्चों की अनुपस्थिति पर डीएम ने डीआइओएस को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण लेकर अवगत कराने के निर्देश दिए। आपको बता दें निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने 141 विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक नामांकित 99118 के सापेक्ष 50446 बच्चे अनुपस्थित मिले थे। वही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे अध्यापकों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।

स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन के मामले में गोरखपुर पीछे, आगरा और बागपत की भी स्थिति खराब

आगरा में गर्लफ्रेंड के चक्कर में पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, छह महीने पहले ही हुई थी शादी

आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts