गोरखपुर डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों पर गिराई गाज, निरीक्षण के बाद लिया गया एक्शन

जिलाधिकारी इन दिनों लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। शिक्षा विभाग में स्कूलों के निरीक्षण के बाद अनुपस्थित पाए गए 21 शिक्षकों को डीएम ने निलंबित कर दिया है। इसी के साथ अन्य मामलों में भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
पिछले कुछ समय से डीएम विजय किरन आनंद मुख्यमंत्री के आदेश पर भ्रष्टाचार खत्म करने के उद्देश्य से विभागों में स्टिंग ऑपरेशन करवा रहे हैं। इन्हीं विभागों में से एक विभाग शिक्षा विभाग भी है। जो कि काफी महत्वपूर्ण है। डीएम विजय किरन आनंद ने पिछले कुछ समय से शिक्षा विभाग पर अपनी कड़ी नजर बनाई और अधिकारियों की टीम बनाकर जिले भर के स्कूलों का निरीक्षण करवाया था, जिसमें तत्काल रुप से 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे जिन्हें डीएम ने निलंबित कर दिया।

17 मई को ही अधिकारियों की टीम बनाकर कराया गया था निरीक्षण
डीएम विजय किरन आनंद के दिशा निर्देश पर 17 मई को अधिकारियों की टीम ने माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें 24 राजकीय और 117 अशासकीय सहायता प्राप्त समेत 141 माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। वहीं निरीक्षण में शामिल डीएम द्वारा नामित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता थे। इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 51% तक की  बच्चों की अनुपस्थिति देखी गई और वही 338 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। और 10 मातृत्व अवकाश पर 14 मेडिकल अवकाश पर और 19 ईएल पर पाएगा।

Latest Videos

50 फीसदी से कम की उपस्थिति पर मांगा गया स्पष्टीकरण
इस निरीक्षण के बाद डीएम विजय किरन आनंद का रुख शिक्षा विभाग को लेकर और तेज हो गया। निरीक्षण के दौरान 50% से कम बच्चों की अनुपस्थिति पर डीएम ने डीआइओएस को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण लेकर अवगत कराने के निर्देश दिए। आपको बता दें निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने 141 विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक नामांकित 99118 के सापेक्ष 50446 बच्चे अनुपस्थित मिले थे। वही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे अध्यापकों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।

स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन के मामले में गोरखपुर पीछे, आगरा और बागपत की भी स्थिति खराब

आगरा में गर्लफ्रेंड के चक्कर में पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, छह महीने पहले ही हुई थी शादी

आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड