गोरखपुर: रंजिश में दो भाइयों पर फायरिंग से क्षेत्र में मचा हड़कंप, आरोपियों ने असलहा लहराते हुए दी ऐसी धमकी

गोरखपुर में पुरानी रंजिश के चलते मनबढ़ों ने दो भाइयों को गाली देते हुए फायरिंग शुरु कर दी। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर देते हुए कहा कि आरोपियों से पुरानी रंजिश है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में युवकों ने सरेआम फायरिंग कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद आरोपी असलहा लहराते हुए वहां से भाग निकले। गोरखपुर में गोरखनाथ के बनकटवा में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर फायरिंग करते हुए आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़ित ने हत्या करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ डायल 112 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मनबढ़ों ने दो भाइयों पर की फायरिंग
गोरखनाथ के बनकटवा निवासी मिथलेश कुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि वह रात में करीब 11 बजे अपने भाई के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी दो बाइक पर सवार चार आरोपियों ने दोनों भाइयों को गाली देते हुए फायरिंग शुरु कर दी। दोनों भाइयों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। भीड़ जमा होता देख चारो आरोपी भाग निकले। मामले की शिकायत मिलते ही एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ गोरखनाथ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

Latest Videos

धमकी देते हुए आरोपी फरार
मिथिलेश ने पुलिस को पुरानी रंजिश की वजह से हुई घटना की जानकारी देते हुए गोरखनाथ के साकेतपुरी कालोनी निवासी महेश यादव, ग्रीन सिटी निवासी विवेक चतुर्वेदी, भाटी विहार निवासी मंगल चौहान और सिकरीगंज के ढे़बरा निवासी अविनाश शुक्ल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी मिथिलेश को गाली देते हुए कह रहे थे कि किसी में इतना दम नहीं है जो उनसे सीना मिला सके। ऐसा करने वाले का अंजाम बहुत बुरा होगा। तभी आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी बनकटवा गांव की ओर फरार हो गए।

चारो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
हांलाकि पुलिस ने चारो आरोपियों को 7.65 बोर की पिस्टल, एक कारतूस व घटना में इस्तेमाल बाइक के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में मंगल चौहान के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पहले से दर्ज है।

गोरखपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने 11वीं की छात्रा से की दरिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?