
गोरखपुर: गुलरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र शिवपुर शाहबाजगंज में शिक्षक शांति देवी का शव चार दिनों तक घर में छुपाया गया। घर में ही मौजूद तख्त के नीचे शांति देवी के शव को छिपाया गया था। शव से बदबू न आए और लोगों को दुर्गंध से पता न लगे इसके लिए अगरबत्ती भी लगाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि पैसे के लालच में ही बेटे ने मां की हत्या कर उसके शव को छिपाया था।
पैसों के लालच में की गई हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर शाहबाजगंज के रहने वाले राम दुलारे मिश्रा बोदरबार स्थित एक कॉलेज में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी शांति देवी भी गोरखपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक थी। शांति देवी का कत्ल उनके इकलौते बेटे द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है। इस कत्ल के पीछे का कारण पैसों का लालच बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटे को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं इस तरह से हत्या के बाद शव को घर में छिपाए जाने का मामला सामने आने के बाद पड़ोसी भी हैरान है। उनका कहना है कि शांति देवी के घर में सब कुछ इतना सामान्य सा दिख रहा था कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका ही नहीं हुई। हालांकि जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तो सभी सोचने पर विवश हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले में पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या और शव छिपाने की इस वारदात में किसी और का भी तो हाथ नहीं है। आरोपी इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पड़ताल जारी है।
बकरा लेकर बरेली SSP ऑफिस पहुंचा युवक, हैरत में पड़ गए पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।