पैसों के लालच में मां का कातिल बना इकलौता बेटा, 4 दिन तक घर में ही छिपाया शव, बदबू भगाने के लिए जलाई अगरबत्ती

यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां इकलौता बेटा अपनी ही मां का कातिल बना गया। आरोपित ने मां के शव को 4 दिन तक छिपाए रखा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2022 12:34 PM IST

गोरखपुर: गुलरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र शिवपुर शाहबाजगंज में शिक्षक शांति देवी का शव चार दिनों तक घर में छुपाया गया। घर में ही मौजूद तख्त के नीचे शांति देवी के शव को छिपाया गया था। शव से बदबू न आए और लोगों को दुर्गंध से पता न लगे इसके लिए अगरबत्ती भी लगाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि पैसे के लालच में ही बेटे ने मां की हत्या कर उसके शव को छिपाया था। 

पैसों के लालच में की गई हत्या 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर शाहबाजगंज के रहने वाले राम दुलारे मिश्रा बोदरबार स्थित एक कॉलेज में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी शांति देवी भी गोरखपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक थी। शांति देवी का कत्ल उनके इकलौते बेटे द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है। इस कत्ल के पीछे का कारण पैसों का लालच बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Latest Videos

बेटे को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं इस तरह से हत्या के बाद शव को घर में छिपाए जाने का मामला सामने आने के बाद पड़ोसी भी हैरान है। उनका कहना है कि शांति देवी के घर में सब कुछ इतना सामान्य सा दिख रहा था कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका ही नहीं हुई। हालांकि जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तो सभी सोचने पर विवश हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले में पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या और शव छिपाने की इस वारदात में किसी और का भी तो हाथ नहीं है। आरोपी इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पड़ताल जारी है। 

बकरा लेकर बरेली SSP ऑफिस पहुंचा युवक, हैरत में पड़ गए पुलिसकर्मी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त