पति-पत्नी ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा- मम्मी-पापा की परवरिश पर गर्व, घर-बैंक बैलेंस-3 बेटियां आपको मुबारक

Published : Dec 10, 2022, 12:05 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 01:58 PM IST
पति-पत्नी ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा- मम्मी-पापा की परवरिश पर गर्व, घर-बैंक बैलेंस-3 बेटियां आपको मुबारक

सार

यूपी के जिले गोरखपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली और दोनों शवों के बीच 100 मीटर की दूरी थी। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा था कि मम्मी, पापा माफ करना आपकी परविरश पर गर्व है लेकिन घर व बेटियां आपको मुबारक हो। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर रहने वाली पति-पत्नी की सुसाइड की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कमरे में पत्नी और बाहर पति का शव मिला और दोनों के बीच सिर्फ 100 मीटर की दूरी थी। इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। इसके अलावा पुलिस को कमरे में एक डायरी मिली है जिसमें लिखा है कि मम्मी, पापा माफ करना मुझे आप लोगों की परवरिश पर गर्व है। आपको घर, खेत, बैंक बैलेंस व तीनों बेटियां मुबारक हों। तीनों बहनों ने मिलकर आप लोगों का दिमाग बदल दिया। जब मेरा मोबाइल फोन आप लोग ऑन करेंगे तो जिनका कर्ज लिया हूं उनका फोन आएगा। मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उन्हें दिखा देना कर्ज माफ हो जाएगा।

युवक ने सुसाइड नोट में किया कई बातों का जिक्र
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के पिपराइच थाना क्षेत्र का मामला है। मृतक विवेकानंद ने सुसाइड नोट में अपनी भावनाओं के साथ ही घर में चल रहे गृह कलह के साथ ही आर्थिक तंगी को भी व्यक्त किया है। उसने अपने एटीएम का कोड लिखते हुए अपने पिता दीनानाथ दुबे से अपील की है कि खाते में जो भी रुपए होगा निकाल लिजीएगा। उसके बाद उसी पत्नी व मेरा ब्रह्मभोज कर दीजिएगा। इसके अलावा मृतक ने लिखा है कि ऑटो को सहजनवां के सेंटर से खरीदा हूं तो इसको कंपनी वालों को लौटा दीजिएगा कर्ज माफ हो जाएगा। इसके अलावा युवक ने लिखा कि पत्नी के चरित्र पर झूठा आरोप लगने की वजह से दोनों ने घर छोड़ा था और यह बात पूरे गांव को पता है। उसने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा कि आज कर्ज में डूब गए तो कोई साथ देने वाला नहीं जब स्थिति ठीक थी तो बाबू साथ थे। आप लोग खुश रहिए।

पुलिस को जांच में मृतकों के कमरे में मिला ये सामान
पुलिस की सूचना देने पर थाने पहुंचे मृतक युवक के पिता दीनानाथ दुबे का कहना है कि शाम को ही विवेकानंद से फोन पर बात हुई थी। वह ऐसा कर लेगा इस बात का अंदेशा नहीं था। उनका कहना यह भी था कि वह गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया था। ऑटो चलाने के साथ-साथ वह पुरोहित का भी काम करता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने दो बाइक को बेचकर उसने लोन कराकर ऑटो को खरीदा था। दरअसल, महराजगंज जिले के निवासी पुरोहित व उनकी पत्नी ने गुरुवार की रात घर कलह व आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। उसके बाद शुक्रवार की सुबह जंगल धूसड़ स्थिति टीनशेड के कमरे के बाहर पुरोहित व कमरे में पत्नी का शव अर्धनग्न स्थिति में मिला। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी की तो डायरी में सुसाइड नोट, जहर की गोली व दो मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसमें जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है।

लखनऊ में टहलने के लिए घर से निकली महिला पर 7 कुत्तों ने किया हमला, पैर समत कई जगहों को बुरी तरह नोंचा

बरात में डीजे पर डांस करते दूल्हे के फूफा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताई बड़ी बात

20 रुपए के लिए 21 साल तक चला मुकदमा, यात्री के हक में आया फैसला तो रेलवे ने किया ऐसा काम

संविदा पर नियुक्ति घोटाला मामला: 20 साल बाद आरोपियों पर दर्ज होगी एफआईआर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द