गोरखपुर में जल्द ही गुजरात मॉडल को लागू करने की तैयारी हो रही है। इसी के साथ किन्नरों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए नगर निगम कई बड़े कदम उठाने जा रहा है। इस कड़ी में जल्द ही किन्नर घर-घर गृहकर वसूली करते नजर आएंगे।
गोरखपुर: कर वसूली के लिए जल्द ही गुजरात मॉडल गोरखपुर में भी लागू होगा। अभी तक दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब घर-घर जाकर गृहकर वसूल करेंगे। इस काम के लिए नगर निगम बकायदा उन्हें नौकरी पर रखेगा। उनका काम होगा कि वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अफसर और कर्मचारियों के साथ इस काम को अंजाम देंगे। मौजूदा वक्त में नगर निगम का सौ करोड़ से ज्यादा का बकाया बताया जा रहा है।
'मुख्य धारा में शामिल हो रहे किन्नर'
नगर आयुक्त की ओर से बताया गया कि किन्नरों की प्रतिभा का लाभ नगर निगम को मिलेगा। ज्ञात हो कि किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कनकेश्वरी गिरि उर्फ किरन बाबा ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद नगर आयुक्त ने कहा कि किन्नर अब समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। किरन बाबा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन कर उन्हें बहुत बड़ा प्लेटफार्म दे दिया है।
किन्नरों को मिलेगी नौकरी
वसूली के साथ ही किन्नर समाज के लोगों को कार्यालय में लिपिक और चालक के रूप में भी नौकरी दी जाएघी। इसकी शुरुआत 10 किन्नरों से होगी। पहले ही इलेक्ट्रिक बस डिपो में तीन किन्नरों को नौकरी दी जा चुकी है। यह किन्नर एक मई से काम की शुरुआत करेंगे।
उठाया गया आवास का मामला
वहीं इस बीच कनकेश्वरी गिरि उर्फ किरन बाबा ने किन्नरों के लिए आवास का मामला भी उठाया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसको लेकर भी कदम उठाए जा सकते हैं। मांग को लेकर अधिकारियों ने विचार का आश्वासन दिया है।
महिला के बदले दे दी गई पुरुष की डेडबॉडी, अंतिम संस्कार से ठीक पहले आए फोन के बाद मचा हड़कंप