गोरखपुर: नए साल पर मिली गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी बोला- काला कपड़ा पहनकर घुसे हैं बदमाश

नए साल के मौके पर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन हरकत में आ गई। जब पुलिस ने मौके पर पुहंचकर मामले की जांच की तो वहां पर सब सामान्य मिला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया गया है कि नववर्ष के पहले दिन पुलिस को डायल 112 पर गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली। गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस ने फौरन मामले पर एक्शन लिया। जिसके बाद मौके पर डीएम और एसएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जांच की गई तो वहां पर सब सामान्य मिला।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स की तलाश शुरू की। गोरखपुर पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी युवक से मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कुर्बान अली के तौर पर हुई है। कुर्बान अली बिहार के वैशाली का रहने वाला है। गोरखनाथ इलाके में रहकर आरोपी कुर्बान बेकरी की दुकान पर काम करता है। बीते रविवार को कुर्बान अली ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी कि काला कपड़ा पहने 4 बदमाश गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर घुसे हैं।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गोरखनाथ मंदिर को ब्लास्ट करने वाले है। जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई। एसएसपी डॉ . गौरव ग्रोवर ने बताया है मंदिर में बम होने की सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में आरोपी सिरफिरा लग रहा है। फिलहाल उससे मामले की पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि नये साल के मौके पर पुलिस को परेशान करने के लिए आरोपी ने इस तरह की झूठी सूचना दी होगी। हालांकि पुलिस बाकी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस के सामने आरोपी ने खोला हैरान करने वाला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी