गोरखपुर: नए साल पर मिली गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी बोला- काला कपड़ा पहनकर घुसे हैं बदमाश

नए साल के मौके पर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन हरकत में आ गई। जब पुलिस ने मौके पर पुहंचकर मामले की जांच की तो वहां पर सब सामान्य मिला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2023 4:25 AM IST / Updated: Jan 02 2023, 10:01 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया गया है कि नववर्ष के पहले दिन पुलिस को डायल 112 पर गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली। गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस ने फौरन मामले पर एक्शन लिया। जिसके बाद मौके पर डीएम और एसएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जांच की गई तो वहां पर सब सामान्य मिला।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स की तलाश शुरू की। गोरखपुर पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी युवक से मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कुर्बान अली के तौर पर हुई है। कुर्बान अली बिहार के वैशाली का रहने वाला है। गोरखनाथ इलाके में रहकर आरोपी कुर्बान बेकरी की दुकान पर काम करता है। बीते रविवार को कुर्बान अली ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी कि काला कपड़ा पहने 4 बदमाश गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर घुसे हैं।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गोरखनाथ मंदिर को ब्लास्ट करने वाले है। जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई। एसएसपी डॉ . गौरव ग्रोवर ने बताया है मंदिर में बम होने की सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में आरोपी सिरफिरा लग रहा है। फिलहाल उससे मामले की पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि नये साल के मौके पर पुलिस को परेशान करने के लिए आरोपी ने इस तरह की झूठी सूचना दी होगी। हालांकि पुलिस बाकी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस के सामने आरोपी ने खोला हैरान करने वाला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?