गोरखपुर पुलिस ने श्रीप्रकाश शुक्ल के साथी पूर्व विधायक राजन तिवारी को किया गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी तैयारी

यूपी औऱ बिहार की पुलिस ने राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के रक्सौल में उसके छिपे होने की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस औऱ एसओजी की टीम वह पर पहुंची हुई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2022 10:58 AM IST / Updated: Aug 18 2022, 04:30 PM IST

गोरखपुर: यूपी के टॉप 45 माफियाओं की लिस्ट में शामिल गोरखपुर का बाहुबली और कभी डॉन श्रीप्रकाश शुक्ल का साथी रहा पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया। गोरखपुर की कैंट पुलिस और एसओजी की टीम मंगलवार से बिहार में ही डेरा डाले हुई थी। इस टीम में कैंट थाने के विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अमित चौधरी, एसओजी प्रभारी मनीष यादव ने बिहार पुलिस की मदद से राजन तिवारी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की सुबह राजन तिवारी की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद टीम उसे लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई। नेपाल भागने की फिराक में लगे राजन को देर शाम तक गोरखपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

गोरखपुर में दर्ज हैं 36 मुकदमे 
राजन तिवारी मोतिहारी के गोविंदगंज से विधायक रहा है। उसके खिलाफ बिहार औऱ यूपी में कई मामले दर्ज हैं। अकेले गोरखपुर में ही 36 मुकदमे उस पर दर्ज हैं। वह कैंट थाने के दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था और उसके खिलाफ तकरीबन 60 एनबीडब्ल्यू कोर्ट से जारी थे। पुलिस की ओर से उस पर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था। लगातार टीम दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। 

Latest Videos

मोतिहारी में छिपे होने की मिली थी सूचना
दरअसल मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली की राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में हैं और वह मोतिहारी में ही छिपा हुआ है। इसके बाद यह सूचना तत्काल यूपी पुलिस को दी गई। दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस ने उसे रक्सौल के हरैया ओपी थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने खुद इस बात की पुष्टि की है। इसी के साथ गोरखपुर के कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण ने भी राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। राजन को गोरखपुर कैंट थाने में दर्ज 1996 के हत्या के दो मामलों में आरोपी बनाया गया था। इस केस में सह आरोपी श्री प्रकाश शुक्ला था। 

मेरठ में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी से करवाया ऐसा काम, विरोध करने पर महिला को दिया तीन तलाक

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP