सभी डीएम-एसपी की छुट्टियां सात दिन तक निरस्त, इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश

Published : Dec 17, 2019, 08:26 AM IST
सभी डीएम-एसपी की छुट्टियां सात दिन तक निरस्त, इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश

सार

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। सभी को निर्देश दिया गया है कि अगले सात दिन तक कोई भी डीएम और एसपी/एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।   

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रदेश में अलीगढ़ के साथ ही लखनऊ तथा अन्य जिलों में बवाल को देखते हुए प्रदेश सरकार बेहद सतर्क है। सरकार ने इस बिल के विरोध में बढ़ते बवाल को देखते हुए के सभी डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले सात दिन तक छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। वहीं खबर है कि पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश दिया है।

मुख्य सचिव ने भेजा आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। सभी को निर्देश दिया गया है कि अगले सात दिन तक कोई भी डीएम और एसपी/एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। 

31 दिसंबर तक धारा 144 लागू
प्रदेश सरकार ने इस मामले में काफी सख्त रुख अपनाते हुए पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर 2019 तक धारा 144 लागू कर दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। निर्देशों में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पर रहकर जिलों पर नजर नजर रखेंगे।

अब नदवा कॉलेज में प्रदर्शन
एएमयू के बाद सोमवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। एएमयू में जहां छात्रों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 56 लोग नामजद हैं। एएमयू छात्रों को छात्रावास खाली करने के कड़े निर्देश दिए हैं। दारुल उलूम नदवातुल उलेमा (नदवा कॉलेज) में पांच जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त