यूपी में एक लाख के पार हुआ कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ, 17185 नए मरीज आए सामने

रविवार को जारी हुए आंकड़ों में प्रदेश में रफ्तार के साथ बढ़ रहा कोरोना के एक्टिव केस (covid active case) का ग्राफ 1 लाख के पार पहुंच गया। जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के बढ़त के साथ कोरोना के 17185 नए मरीज पाए गए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते ठंड के मौसम के साथ कोरोना का आंकड़ा (covid graph) भी लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना आंकड़े राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health department) की चिंता भी बढ़ाते जा रहे हैं। रविवार को जारी हुए आंकड़ों में प्रदेश में रफ्तार के साथ बढ़ रहा कोरोना के एक्टिव केस (covid active case) का ग्राफ 1 लाख के पार पहुंच गया। जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के बढ़त के साथ कोरोना के 17185 नए मरीज पाए गए हैं। 

1.03 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 17 हजार से अधिक मरीज आए सामने
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.03 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 17185 नए मरीज पाए गए। यही नए मरीजों की संख्या बीते शनिवार को 15795 में दर्ज की गई थी। इस लिहाज से रविवार के आंकड़ों में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.1 प्रतिशत के साथ दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

1 लाख के ऊपर पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में रफ्तार के साथ बढ़ रहा कोरोना के एक्टिव मरीजों का ग्राफ यूपी स्वास्थ विभाग के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार तेजी के साथ मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते रविवार को प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ 103474 दर्ज किया गया है। यही एक्टिव केस का आंकड़ा शनिवार तक 95148 तक दर्ज किया गया था।

यूपी में बीते 24 घंटे में 15795 नए कोरोना मरीज आए सामने, 1 लाख के करीब पहुंच रहा एक्टिव केस का ग्राफ

कोरोना वैक्सीन को लेकर CM योगी ने प्रदेशवासियों से की अपील, देखिए क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh