UP Election 2022: आप ने जारी की 150 उम्मीदवारों की सूची, जाति के साथ शिक्षा का भी रखा है खास ध्यान

Published : Jan 16, 2022, 05:43 PM IST
UP Election 2022: आप ने जारी की 150 उम्मीदवारों की सूची, जाति के साथ शिक्षा का भी रखा है खास ध्यान

सार

 इन 150 उम्मीदवारों की सूची में पढ़े लिखे योग्य का चयन किया है। जिनमें एमबीए की शिक्षा प्राप्त 8 उम्मीदवार हैं। पोस्ट ग्रेजुएड 38, डॉक्टर 4,  पीएसडी 8, इंजीनियर 7, बीएड 8, ग्रेजुएट 39, डिप्लोमा धारक 6 उम्मीदवार बनाये गए हैं। 

लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के लिए भाजपा (BJP), सपा (SP) के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ ही अब आप यूपी चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए तैयार है। पहले कई मौकों और अपनी रैलियों में आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पूर्व सरकार और सत्तारूढ़ पर निशाना साधा है और यूपी में आम आदमी पार्टी को मौका देने के लिए जनता से अपील की थी। फिलहाल आप अपनी लिस्ट के साथ तैयार है। जिसमें कई जाने-माने राजनीतिक चेहरे के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में बदलाव की नई राजनीति के लिए राजनीति की गंदगी पर झाड़ू चलाने के लिए बेसिक मुद्दों के लिए आम आदमी पार्टी 403 सीटो पर लड़ेगी। जिसमें 150 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा रही है। इन 150 उम्मीदवारों की सूची में पढ़े लिखे योग्य का चयन किया है। जिनमें एमबीए की शिक्षा प्राप्त 8 उम्मीदवार हैं। पोस्ट ग्रेजुएड 38, डॉक्टर 4,  पीएसडी 8, इंजीनियर 7, बीएड 8, ग्रेजुएट 39, डिप्लोमा धारक 6 उम्मीदवार बनाये गए हैं। 

वहीं, शिक्षा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने अपनी इस 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जातिगत समीकरणों का भी बखूबी ध्यान रखा है। इसमें 55 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से हैं। वहीं, ब्राह्मणों को भी आम आदमी पार्टी (AAP) ने बढ़-चढ़ टिकट दिया है। आप ने 36 ब्राह्मणों को आम आदमी पार्टी का टिकट दिया है। आप सांसद संजय सिंह लगातार ब्राह्मणों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वहीं, आप की इस लिस्ट में 31 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से ताल्लुख रखते हैं। वहीं, 14 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है, 6 कायस्थ, 7 उम्मीदवार व्यापारी वर्ग से आते है।

इनको मिला टिकट
आगरा कैंट से प्रेम सिंह जाटव, आगरा नार्थ कपिल बाजपेई, आगरा ग्रामीण से केशव कुमार निगम आगरा साउथ से रमजान अब्बास, आगरा नीरज कीदौड़िया, फतेहाबाद आगरा चंद्रपाल, अलीगढ़ शहर मोनिका थापर, अलीगढ़ अतरौली खेम सिंह, अम्बेडकर अकबर से मूलचंद जैसवाल, आलापुर मुकेश कनौजिया, जलालपुर राजेन्द्र वर्मा, टांडा से राकेश कुमार वर्मा, गौरीगंज से शिव प्रसाद कश्यप, अमरोहा हसनपुर से शनसिंह। वहीं आम आदमी पार्टी ने लखनऊ सेंट्रल से नदीम असरफ जायसी, ईस्ट से आलोक सिंह,नार्थ से अमित श्रीवास्तव त्यागी, वेस्ट से राजीव बक्शी, मोहनलालगंज से सूरज कुमार प्रधान, सरोजनी नगर से रोहित श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार