यूपी में 71 हजार तक पहुंचा कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ, बीते 24 घंटे में 14765 नए मरीज आए सामने

गुरुवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग  की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 14765 नए मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ बीते 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 1070 कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक तरफ राज्य सरकार (state government) की ओर से कोरोना (Covid 19)  के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों में चलते प्रदेश में एक्टिव केस (Active case) का ग्राफ 70 हजार के पार पहुंच गया है। गुरुवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 14765 नए मरीज पाए गए हैं। 

2.55 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 14 हजार से अधिक मामले आए सामने 
गुरुवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2.55 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से प्रदेश के भीतर 14765 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यही नए मरीजों का ग्राफ बीते गुरुवार को 13681 में दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि यूपी में दिसम्बर 2021 के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों में भारी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। 

Latest Videos

1 हजार से अधिक मरीज हुए डिस्चार्ज, 71 हजार पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए यूपी के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरीके से सक्रिय हो गई है। जिसके चलते प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की हर एक संभव कोशिश की जा रही है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यूपी में बीते 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 1070 कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद भी यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ 71022 तक पहुंच गया है। यही ग्राफ बीते बुधवार को 57355 तक दर्ज किया गया था।

कोरोना वैक्सीन को लेकर CM योगी ने प्रदेशवासियों से की अपील, देखिए क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'