यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बच्चा लिफ्ट में करीब 10 मिनट तक फंस रहा। वह छठें फ्लोर पर जा रहा था लेकिन अचानक चौथे-पांचवें फ्लोर के बीच लिफ्ट अटक गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा: यूपी के जिले ग्रेटर नोएडा में एस्पायर सोसाइटी के अपार्टमेंट में एक बच्चा लिफ्ट के अंदर करीब दस मिनट तक फंसा रहा। दरअसल वह छठें फ्लोर पर जा रहा था और अचानक से चौथे-पांचवे फ्लोर के बीच में लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट में खुद को फंसा देख बच्चा चिल्लाने लगा और उसने इमरजेंसी बटन दबाया मगर उससे कुछ नहीं हुआ। बच्चे ने लिफ्ट के दरवाजे पर हाथ भी मारे लेकिन तुरंत कोई हरकत में नहीं आया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मॉनिटरिंग रूम में फुटेज पर नजर रखने वाले गार्ड ने नहीं दिया ध्यान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सीसीटीवी का फुटेज है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बच्चा अपनी साइकिल के साथ लिफ्ट में अटक जाता है तो वह दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगता है। बच्चा लिफ्ट में लगे इंटरकॉम और इमरजेंसी बटन भी दबाता है लेकिन मॉनिटरिंग रूम में सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने वाले गार्ड ने ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि बच्चा लिफ्ट में फंसकर चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसका साफ मतलब है कि लिफ्ट मेंटेनेंस और सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने वाले कर्मी ड्यूटी से नदारद थे। इस तरह की लापरवाही से बच्चे के साथ अनहोनी हो सकती थी।
अपनी साइकिल लेकर ट्यूशन पढ़ने गया था आठ साल का विवान
मासूम बच्चे के पिचा प्रियांशु का कहना है कि हम लोग 6वें फ्लोर पर रहते हैं। 8 साल का बेटा विवान अपनी साइकिल लेकर ट्यूशन पढ़ने गया था। उन्होंने आगे बताया कि वह वहां से लौटते समय ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में अपनी साइकिल लेकर चढ़ा लेकिन लिफ्ट चौथे और पांचवें फ्लोर के बीच में अटक गई। विवान लिफ्ट रुकते ही छटपटाने लगा। वह आगे कहते है कि वीडियो हमने देखा है। उसमें दिख रहा है कि विवान मदद के लिए कई बार लिफ्ट के अलग-अलग बटन भी दबाता है। बच्चे के पिता आगे यह भी बताते है कि वह गुस्से में चिल्लाता और लिफ्ट पर घूसें मारता है लेकिन किसी ने भी उसकी गुहार को 10 मिनट तक नहीं सुना।
मेंटेनेंस के नाम पर वसूली जा रही है मोटी रकम, बच्चे के चिल्लाने की सुनी थी आवाज
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान पांचवें फ्लोर में किसी व्यक्ति ने बेटे के चिल्लाने की आवाज सुन ली। उसके बाद इसकी सूचना मेंटेनेंस विभाग और सिक्योरिटी को दी तब जाकर बेटे विवान को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद से बेटा काफी डरा है। वह किसी से बात भी नहीं कर रहा है। इसके साथ ही इस तरह की घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में भी काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि बिल्डर केवल मेंटेनेंस के नाम पर सोसाइटी के लोगों का शोषण कर रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूलते है पर सोसाइटी में समस्याएं जस की तस हैं। कोई न कोई आए दिन इसी तरह से लिफ्ट में फंस जाता है। फिलहाल बच्चे के पिता ने पुलिस से शिकायत की है।
आजम खां को रामपुर उपचुनाव के बीच चुनाव आयोग पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, दो दिन में दर्ज हुए 2 मुकदमे
'रामपुर उपचुनाव में बीजेपी को घोषित कर दें विजेता' जानिए क्यों आजम खां पुलिस पर हुए हमलावर