ग्रेटर नोएडा: बीजेपी विधायक समेत 18 के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा प्रकरण

Published : Jun 22, 2022, 01:32 PM IST
ग्रेटर नोएडा: बीजेपी विधायक समेत 18 के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा प्रकरण

सार

पुलिस ने बीजेपी विधायक समेत 18  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई है। मामले में विधायक पर कई गंभीऱ आरोप लगाए गए हैं। 

नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी थाना क्षेत्र के वाराणसी कैंट से भाजपा विधायक विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर वेयरहाउस मालिक समेत कार चालक पर जानलेवा हमले और लूटपाट करने का आरोप लगा है। इसी को लेकर कोर्ट के आदेश पर दादरी कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह एफआईआर 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। 

गोदाम को लेकर शुरू हुआ था मामला

आपको बता दें कि गांव नई बस्ती के निकट चौधरी मथन सिंह एंड संस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से वेयरहाउस है। वेयरहाउस का अधिकृत प्रतिनिधि कुलदीप है। इसी के साथ साल 2018 में प्रभाकर गुप्ता ने अपने रिश्तेदार बीकानेर वाले के मालिक श्याम सुंदर अग्रवाल और उनके बेटे मनीष अग्रवाल की भेंट कुलदीप से मिलवाया था। इस बीच उन्होंने गोदाम को किराए पर लने की बात कहते हुए उन्हें भरोसे में लिया और कहा कि संपत्ति का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उस जगह पर कोई भी अनैतिक और गैर कानूनी कार्य न करने की भी बात कही गई। इस बीच मालिक के संज्ञान में आया कि गोदाम का उपयोग बीकानेरवाला और बिकानों के नाम पर खाने के सामान में मिलावट के लिए किया जा रहा है। यह वेयरहाउस के नियमों और शर्तों का उल्लंघन था। 

कैंट बीजेपी विधायक पर भी आरोप

इस मामले को लेकर दर्ज शिकायत के अनुसार इस काम में वाराणसी कैंट के बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव व उनके भाई अशोक माथुर भी संलिप्त हैं। आरोप है कि उन लोगों के द्वारा 1 अप्रैल 2022 में तकरीबन 10-12 लोगों के साथ संपत्ति पर अवैध कब्जा, तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसी के साथ विरोध करने पर वेयरहाउस के मालिक मनवीर सिंह और उनके ड्राइवर दिगपाल पर जानलेवा हमला भी किया गया। इस बीच लूट भी की गई। 

मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत की। हालांकि कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले में कोर्ट के आदेश पर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत 18 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

प्रयागराज हिंसा मामले में सपा और एआईएमआईएम नेताओं की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने कसी कमर

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप