ग्रेटर नोएडा में चला बाबा का बुलडोज़र, इतने करोड़ रुपये की अवैध प्रॉपर्टी को किया गया ध्वस्त

Published : May 27, 2022, 06:33 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 06:34 PM IST
ग्रेटर नोएडा में चला बाबा का बुलडोज़र, इतने करोड़ रुपये की अवैध प्रॉपर्टी को किया गया ध्वस्त

सार

यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाकर 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया है। ज़मीन की कीमत कुल 100 करोड़ आंकी जा रही है।

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा में आज प्रशासन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जमकर चला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर के ध्वस्त कर दिया। धूम मानिकपुर में कॉलोनियां करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बसी हुई थीं। अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 50 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करवा ली है।

अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा बुलडोज़र
दरअसल, धूम मानिकपुर में करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सूचना मिली. सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एके अरोड़ा ने अवैध कॉलोनियों को हटाने का नोटिस दिया। नोटिस के बावजूद कॉलोनियां हटाई नहीं गईं तब प्राधिकरण के अधिकारियों, स्थानीय पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

100 करोड़ की ज़मान से हटाया गया अवैध कब्जा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफकी गई कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पांच बुलडोजर का इस्तेमाल कर तीन घंटे में जमीन को खाली करा लिया गया। दादरी बाइपास पर स्थित जमीन ग्रेटर नोए़डा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में आती है और जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने जमीन कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। '

अमरोहा में मुर्दों के खाते में भेजी जा रही थी पीएम किसान सम्मान किस्त, इस मामले का ऐसे हुआ खुलासा

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को हिंदू पक्ष ने बताया लक्ष्मण टीला, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल