लालची भाभी ने रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही ननद का सौदा कराकर दिया था बड़ी वारदात को अंजाम

राजधानी में दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भाभी और ननद के साथ सामूह‍िक दुष्‍कर्म के मामले में पुल‍िस ने बड़ा खुलासा क‍िया है। दरअसल भाभी ने अपनी ही ननद के साथ दुष्कर्म करवाया था। पांच आरोप‍ितों को ग‍िरफ्तार कर वारदात का राजफाश क‍िया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा से ऐसा मामला सामने आया है कि एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हो जाएगा। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है जिससे कई रिश्ते ही अपनों का गला घोंट देते है। भाभी और ननद के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासा में सच सामने आते ही सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि भाभी ने ही अपनी ननद का दुष्कर्म करवाया था। पुलिस ने वारदात को पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सामूहिक दुष्कर्म का मामला हुआ था दर्ज
भाभी रुपए के लालच में इतनी अंधी हो गई थी कि अपनी ही ननद के साथ दुष्कर्म करवाया। बहला फुसलाकर भाभी ही ननद को लखनऊ लेकर आई थी। उसके बाद भाभी के संपर्क वालों ने ननद के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने होटल प्रबंधक, ऑटो चालक व भाभी  समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 22 मई को एक गांव निवासी युवक ने पत्नी व बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का मामला दर्ज कराया था। उसने कहा था कि 15 मई की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पत्नी व बहन बाजार गई थी। लेकिन वापस आते समय दो व्यक्तियों ने उन्हें वजीरगंज बाजार के पास बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया।

Latest Videos

भाभी की आरोपितों से होती थी बात
इस मामले में पुलिस ने पहले ही अयोध्या जिले के थाना रौनाही निवासी सुहेल व वजीरगंज के ढोढ़ियापारा निवासी बल्लू को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एएसपी शिवराज ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपितों का वादी मुकदमा की पत्नी से संपर्क था। सभी की फोन में बातचीत होती थी। पुलिस का दावा है कि 15 मई को भाभी ननद को साथ लेकर घर से निकली लेकिन अमदही बंधे पर पहले से उसके दो ग्राहक सुहेल व बल्लू मौजूद थे। उन दोनों को बाइक पर बैठाकर वजीरगंज स्थित एक घने जंगल में ले जाकर ननद के साथ दुष्कर्म किया। रात गुजरने के बाद इन लोगों ने वापस अमदही बंधे पर आकर दोनों को छोड़ दिया।

पुलिस ने इतने लोगों को किया गिरफ्तार
आगे बताते है कि इसके बाद भाभी ने अमदही बंधे पर चाऊमीन का ठेला लगाने वाले अनिल को 500 रुपए देते हुए ग्राहक तय करने की भी बात कही थी। जिसके बाद अनिल ने कुछ लोगों से संपर्क करके उसकी ननद का सौदा लखनऊ में कर दिया। उसके बाद भाभी अपनी ननद को लेकर अयोध्या होते हुए प्रगति होटल चारबाग लखनऊ पहुंच गई। उसके बाद होटल प्रबंधक अनुज कोहली ने एक कमरे में ठहरने की व्यवस्था कर दी। वहीं पर उसकी ननद के साथ दुष्कर्म किया। इसी मामले में पुलिस ने  होटल प्रबंधक अनुज कोहली, लखनऊ के उदयगंज निवासी राजेंद्र कुमार, नितेश तिवारी निवासी कुल्हरिया जिला खगड़िया बिहार व अनिल कुमार निवासी अमदही थाना उमरी बेगमगंज को गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा ने दूसरे कार्यकाल के बजट में 'चिकित्सा शिक्षा' पर दिया जोर, राज्य के 14 जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज

वाराणसी और गोरखपुर को बजट में मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपए की धनराशि मेट्रो के लिए हुई पास

UP Budget 2022: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- 5 सालों में 2 करोड़ स्मार्ट फोन व टैबलेट किया जाएगा वितरित

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh Viral Video: न पानी न टेंट, महाकुंभ 2025 में अव्यवस्थाओं का अंबार, दर-दर भटक रहे लोग
महाकुंभ 2025 में यहां मिलेगा श्रद्धालुओं को मुफ्त खाना, रहना भी होगा बिल्कुल फ्री
Delhi Election 2025 को लेकर कांग्रेस ने भी चला दांव, ₹8500 का किया वादा #Shorts
Mahakumbh 2025: शाही स्नान से पहले बारिश... ये शुभ है या अशुभ?
महाकुंभ में मिट्टी-गोबर बना महिलाओं के लिए वरदान, एक महीने में कमा डाले लाखों रुपए । MahaKumbh 2025