लालची भाभी ने रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही ननद का सौदा कराकर दिया था बड़ी वारदात को अंजाम

Published : May 26, 2022, 03:46 PM IST
 लालची भाभी ने रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही ननद का सौदा कराकर दिया था बड़ी वारदात को अंजाम

सार

राजधानी में दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भाभी और ननद के साथ सामूह‍िक दुष्‍कर्म के मामले में पुल‍िस ने बड़ा खुलासा क‍िया है। दरअसल भाभी ने अपनी ही ननद के साथ दुष्कर्म करवाया था। पांच आरोप‍ितों को ग‍िरफ्तार कर वारदात का राजफाश क‍िया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा से ऐसा मामला सामने आया है कि एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हो जाएगा। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है जिससे कई रिश्ते ही अपनों का गला घोंट देते है। भाभी और ननद के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासा में सच सामने आते ही सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि भाभी ने ही अपनी ननद का दुष्कर्म करवाया था। पुलिस ने वारदात को पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सामूहिक दुष्कर्म का मामला हुआ था दर्ज
भाभी रुपए के लालच में इतनी अंधी हो गई थी कि अपनी ही ननद के साथ दुष्कर्म करवाया। बहला फुसलाकर भाभी ही ननद को लखनऊ लेकर आई थी। उसके बाद भाभी के संपर्क वालों ने ननद के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने होटल प्रबंधक, ऑटो चालक व भाभी  समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 22 मई को एक गांव निवासी युवक ने पत्नी व बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का मामला दर्ज कराया था। उसने कहा था कि 15 मई की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पत्नी व बहन बाजार गई थी। लेकिन वापस आते समय दो व्यक्तियों ने उन्हें वजीरगंज बाजार के पास बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया।

भाभी की आरोपितों से होती थी बात
इस मामले में पुलिस ने पहले ही अयोध्या जिले के थाना रौनाही निवासी सुहेल व वजीरगंज के ढोढ़ियापारा निवासी बल्लू को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एएसपी शिवराज ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपितों का वादी मुकदमा की पत्नी से संपर्क था। सभी की फोन में बातचीत होती थी। पुलिस का दावा है कि 15 मई को भाभी ननद को साथ लेकर घर से निकली लेकिन अमदही बंधे पर पहले से उसके दो ग्राहक सुहेल व बल्लू मौजूद थे। उन दोनों को बाइक पर बैठाकर वजीरगंज स्थित एक घने जंगल में ले जाकर ननद के साथ दुष्कर्म किया। रात गुजरने के बाद इन लोगों ने वापस अमदही बंधे पर आकर दोनों को छोड़ दिया।

पुलिस ने इतने लोगों को किया गिरफ्तार
आगे बताते है कि इसके बाद भाभी ने अमदही बंधे पर चाऊमीन का ठेला लगाने वाले अनिल को 500 रुपए देते हुए ग्राहक तय करने की भी बात कही थी। जिसके बाद अनिल ने कुछ लोगों से संपर्क करके उसकी ननद का सौदा लखनऊ में कर दिया। उसके बाद भाभी अपनी ननद को लेकर अयोध्या होते हुए प्रगति होटल चारबाग लखनऊ पहुंच गई। उसके बाद होटल प्रबंधक अनुज कोहली ने एक कमरे में ठहरने की व्यवस्था कर दी। वहीं पर उसकी ननद के साथ दुष्कर्म किया। इसी मामले में पुलिस ने  होटल प्रबंधक अनुज कोहली, लखनऊ के उदयगंज निवासी राजेंद्र कुमार, नितेश तिवारी निवासी कुल्हरिया जिला खगड़िया बिहार व अनिल कुमार निवासी अमदही थाना उमरी बेगमगंज को गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा ने दूसरे कार्यकाल के बजट में 'चिकित्सा शिक्षा' पर दिया जोर, राज्य के 14 जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज

वाराणसी और गोरखपुर को बजट में मिली बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपए की धनराशि मेट्रो के लिए हुई पास

UP Budget 2022: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- 5 सालों में 2 करोड़ स्मार्ट फोन व टैबलेट किया जाएगा वितरित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान